महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक मई ;अभी तक ; मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई मंदसौर के द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देश पर प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन (सीतामऊ) की अगुवाई में पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया गया।
यह उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतिवर्ष 1 मई को मजदूर दिवस पर पूरे मध्यप्रदेश में एक ही दिन माननीय प्रान्ताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन देकर पत्रकारेां के हितों के लिये कार्य करता रहा है इसी तारतम्य में कल 1 मई को मजदूर दिवस पर मंदसौर के गांधी चौराहा पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एकत्रित होकर पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कियां हाथों में तख्तिया लेकर पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी पत्रकारों को मिले इसकी मांग की।
पत्रकारों ने जिला मुख्यालयों पर पत्रकार भवन हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने, पत्रकारेां के लिये सम्मान निधि हेतु अधिमान्यता की अनिवार्यता समाप्त करने एवं उनकी मृत्यु उपरांत सम्मान निधि की राशि पत्रकार की पत्नी को देने सहित कुल 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद व पत्रकारों के मसीहा शलभ भदोरिया जिंदाबाद के नारे लगाये। गांधी चौराहा पर प्रदर्शन के बाद पत्रकारगण नये कलेक्ट्रेड भवन पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार महावीरप्रकाश अग्रवाल, मंदसौर जिला इकाई महासचिव संजय भाटी, संभागीय कार्यसमिति सदस्य विपिन (गोलू) चौहान, मंदसौर जिले के ब्लॉक अध्यक्षगण जगदीश लोहार (सीतामऊ), जुगल वैध (सुवासरा), अजय शर्मा (दलौदा), पंकज जैन टकरावद (मल्हारगढ़), रजनीश जैन (नाहरगढ़), जिला उपाध्यक्ष राजेश कुलश्रेष्ठ, जिला सचिव प्रदीप कारपेंटर, विरेन्द्रसिंह राठौर मजेसरी, गजेन्द्रसिंह मण्डलोई नाहरगढ़, संयुक्त सचिव संदीप विजयवर्गीय मल्हारगढ़, रूपेश सौलंकी, निलेश भारद्वाज, जिला कार्यसमिति सदस्य राजू सोनी, विश्वास दुबे, सलमान कुरेशी, दीपेश जैन तहलका, सचिन जैन, देवेन्द्र मोर्य संजीत, योगेश सोनी, मंदसौर नगर इकाई के सदस्यगण सरवर खान, मोहसीन कुरेशी, शाहिद निजामी, जितेन्द्र शर्मा, रमेश चौहान, ललित भाटी, सुरेश भावसार, ललितशंकर धाकड़, घनश्याम रावत, नयन जैन सीतामऊ, बालचंद आसलिया, फरदीप शाह, गोपालसिंह मंगोलिया, ओमप्रकाश सोनी, सतीश माहेश्वरी दलौदा, अरूण भाटी, राहुल श्रीवास्तव, दलौदा व अन्य आसपास के क्षेत्रों के पत्रकारगण सर्वश्री मुकेश बैरागी, महेश मराठा, देवराज गुर्जर, निलेश जैन, नरेन्द्र सोनी, विक्रमसिंह आदि ने गांधी चौराहा पर आयोजित प्रदर्शन में सहभागिता की तथा नये कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुंुचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन सीतामऊ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदसौर जिला इकाई महासचिव संजय भाटी ने पधारे सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त आशय की जानकारी जिला महासचिव संजय भाटी ने दी।
पत्रकारों ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी- ज्ञापन व प्रदर्शन के बाद सभी पत्रकारगणों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर पहलगाम हमले में शहीद होने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पत्रकारों ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी- ज्ञापन व प्रदर्शन के बाद सभी पत्रकारगणों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर पहलगाम हमले में शहीद होने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।