महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 जून ;अभी तक ; “मन से मंदसौर” जिला प्रयोजन के माध्यम से गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान अनुयोग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ई स्क्वेयर प्लाजा की तरफ से 43 इंच एलइडी स्मार्ट टीवी कौशल्या धाम, निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय ग्रह एवं पुनर्वास केन्द्र मंदसौर को दान की गई।
अनामिका जनकल्याण सेवा समिति एवं जनसहयोग द्वारा संचालित किया जाता है। इस धाम में कई बेसहारा महिलाओं को आश्रय प्रदान किया है। जिसमें विक्षिप्त महिलाओं को आश्रय, चिकित्सा एवं पुर्नवास प्रदान किया जाता है। अब तक इनके द्वारा 42 महिलाओं को पुनर्वास प्रदान किया। वर्तमान में आश्रय गृह में 24 महिला निवासरत है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, श्री मनीष मारू, डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ अनु कोठारी, प्रणय मारू, वात्सल्य धाम के कर्मचारी मौजूद थे।