महावीर अग्रवाल
मंदसौर २८ मई ;अभी तक ; जिला राजपूत समाज संगठन मंदसौर द्वारा आज 29 मई गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मजयंती के अवसर पर एक भव्य विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। चलसमारोह महाराणा प्रताप तिराहे से शुरू होकर लक्कड़ पीथा, नयापुरा, कालाखेत, नेहरू बस स्टैंड, गांधी चौराहे, बीपीएल चौराहे से नई आबादी होते हुए 10.30 बजे प्रतिमा स्थल पर जनसभा में परिवर्तित हो जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, वरिष्ठ सांसद श्री सुधीर गुप्ता,राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, विधायक श्री विपिन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, पूर्व मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह खींची, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कांग्रेस महामंत्री श्री सोमिल नाहटा जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी समाजजनों और सर्वसमाज से अनुरोध है कि आप सभी महाराणा प्रताप जयंती समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। यह जानकारी जिला प्रवक्ता श्री निर्मल सिंह सिसोदिया ने दी।