महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २७ मई ;अभी तक ; महावीर इंटरनेशनल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ इसमें नवीन अध्यक्ष वीर भागचंद खंडेलवाल एवं उनकी पूरी टीम ने पदभार ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि विधायक विपिन जैन और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, विशेष अतिथि सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जय कुमार बड़जात्या रहे। स्वागत उद्बोधन संस्था के निवृर्तमान अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने देते हुए संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया, उन्होंने बताया पिछला वर्ष संस्था का रजत जयंती वर्ष स्वर्णिम रहा, साथ ही मंदसौर केंद्र की गतिविधियों को देखते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है। नवीन अध्यक्ष भागचंद खंडेलवाल ने अपना उद्बोधन प्रदान करते हुए आगामी वर्ष की कार्यशैली से संस्था के सभी सदस्यों को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों का अभिनंदन किया और संस्था ने शिक्षा चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किये गये कार्यों की सराहना की। उन्होंने संस्था की पिछले वर्ष की गतिविधियों को प्रस्तुत करने के तरीके की सराहना करते हुए सेवा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी कैसे इस्तेमाल की जाती है उसका उदाहरण प्रस्तुत किया।
विशिष्ट अतिथि और संस्था संरक्षक श्री विपिन जैन ने नवीन टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की और समाज सेवा में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरणा प्रदान की। विशिष्ट अतिथि रमादेवी गुर्जर ने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। विशेष अतिथि जय कुमार बड़जात्या ने संस्था को मानव सेवा के प्रोजेक्ट्स करने पर मार्गदर्शन प्रदान किया। संस्थापक अध्यक्ष का वीरेंद्र जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल पिछले 25 वर्षों से मंदसौर केंद्र में लगातार सेवा कार्य कर रहा है और रजत जयंती वर्ष में संस्था में मंदसौर में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुति और भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई। इसके पश्चात मेरी भावना प्रार्थना का गायन किया किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने और संस्था के पूर्व अध्यक्षों ने कार्यक्रम के अतिथियों का माला, बुके और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
शपथ अधिकारी रतलाम नीमच जोन के चेयरमैन राकेश जैन ने सभी नवीन पदाधिकारी और बोर्ड मेंबर को शपथ दिलाई। महावीर इंटरनेशनल के शपथ ग्रहण में नवीन सदस्यों का भी पिनअप कर स्वागत किया गया । जॉन सेक्रेटरी राजेंद्र नाहर और जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अखिलेश धींग, लोकेंद्र फाफ़रिया, सचिव भावेश बक्षी, कोषाध्यक्ष विकास गोदावत, सह सचिव यश चौधरी, मीडिया प्रभारी ऋषभ फाफ़रिया, प्रवक्ता प्रतीक महेश्वरी सहित सभी बोर्ड मेंबर ने शपथ ली।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन यूथ डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी और वाइब्रेंट क्लब की अध्यक्ष सीए प्रजवी जैन ने किया। आभार सचिव भावेश बक्षी ने माना।