महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ मार्च ;अभी तक ; महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा संस्था सदस्यों की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा सआनंद संपन्न हुई। इस यात्रा में पांच तीर्थ स्थलों के यात्रियों ने दर्शन वंदन किये।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर इस सत्र की यह चतुर्थ यात्रा संस्था द्वारा आयोजित की गई है। सभी सदस्यों ने पार्श्व पद्मावती पावन धाम, अष्टापद तीर्थ, नागेश्वर पारसनाथ में दर्शन- पूजा की, आनंद धाम घसोई, सीधाचल धाम सीतामऊ का भ्रमण किया ।
यात्रा का शुभारंभ श्रेयांसनाथ मंदिर मंदसौर से वरिष्ट कार्यकारिणी सदस्य अभय पोखरना द्वारा झण्डा दिखाकर यात्रा प्रारम्भ करायी। जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया इस यात्रा में अभय पोखरना, हिम्मतसिंह मेहता, सुजान ओसवाल,नवीन छिंगावत, मनसुखलाल मारवाड़ी ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यात्रा की संघ पूजा अभय पोखरना द्वारा की गई और अशोक ओसवाल ने यात्रा में विशेष सहयोग प्रदान किया।
जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया नववर्ष पर पंच तीर्थ यात्रा का आयोजन करना संस्था की अनूठी पहल है। कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुदार, अनिल बाफना, भावेश बक्शी, मनीष जैन, अनिल खाबिया, लोकेंद्र फाफरिया, अखिलेश धींग ने सभी सहयोगियों की खूब खूब अनुमोदना की और सभी यात्री के सहयोग के लिए आभार माना। यात्रा की शुरुआत पार्श्व पद्मावती मंदिर रिंगनोद में दर्शन वंदन करके हुई, उसके पश्चात अष्टापद तीर्थ में दर्शन और नवकारसी की गई, नागेश्वर तीर्थ में सभी सदस्यों ने पूजा की, शाम को आनंद धाम घसोई में दर्शन वंदन कर, रात्रि में सीतामऊ स्थित नवीन जहाज मंदिर में आरती की गई।
इस यात्रा में पंकज मित्तल, अनिल जैन, संजय डॉलर, कपिल व्यास, संदीप पोखरना, महेश धनोतिया, दिनेश जैन, शिखर चपरोत ने परिवार सहित आनंद लिया।