More
    Homeप्रदेशमहावीर इंटरनेशनल ने थैलेसीमिया जागरूकता शिविर आयोजित किया, जीवन रक्षक किट प्रोजेक्ट...

    महावीर इंटरनेशनल ने थैलेसीमिया जागरूकता शिविर आयोजित किया, जीवन रक्षक किट प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर ४ फरवरी ;अभी तक ;   महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में थैलेसीमिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
                                         कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में उपस्थित जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. सौरभ मंडवारिया ने थैलेसीमिया के बारे में गहरी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह एक आनुवंशिक रक्त रोग है, जो विशेष रूप से एशियाई और मध्य-पूर्वी देशों में अधिक प्रचलित है। इस बीमारी के कारण शरीर में खून की कमी हो जाती है और मरीज को लगातार रक्त आधान (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) की आवश्यकता होती है। संगोष्ठी में डॉ. सौरभ ने बताया कि थैलेसीमिया के लक्षण जन्म के बाद कुछ महीनों में ही दिखने लगते हैं, जैसे कि बच्चों का लगातार थका हुआ रहना, पीलिया, तंत्रिका तंत्र में समस्याएँ और विकास में रुकावट। उन्होंने थैलेसीमिया के विभिन्न प्रकारों पर भी चर्चा की, जैसे कि अल्फा और बीटा थैलेसीमिया, और प्रत्येक प्रकार के लक्षणों और उपचार के बारे में जानकारी दी।
                                           उन्होंने बताया कि इस रोग का उपचार पूरी तरह से संभव नहीं है, लेकिन उचित देखभाल, नियमित रक्त आधान और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी विधियों से जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है। डॉ. सौरभ ने माता-पिता को सलाह दी कि वे थैलेसीमिया की स्क्रीनिंग कराएं ताकि इस बीमारी का समय रहते पता चल सके और भविष्य में इससे बचाव किया जा सके।। डॉ. सौरभ ने इस बात पर जोर दिया कि जागरूकता ही इस बीमारी के प्रति सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग समय पर अपनी और अपने बच्चों की जांच कराते हैं, तो थैलेसीमिया के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है। समाप्ति में, डॉ. सौरभ ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है और लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति अधिक सजग होते हैं।
    संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया आज संस्था का जीवन रक्षक किट प्रोजेक्ट की शुरूवात भी किट का विमोचन कर हुई है, लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए,यह जीवन रक्षक किट बनाई गई है।यह कीट आपातकालीन हृदय संबंधी स्थिति व परिस्थितियों में दूसरों की सहायता करने की क्षमता भी प्रदान करता है। इस किट में एस्प्रिन – जो हृदय संबंधी आपात स्थितियों में रक्त प्रवाह को सुधारने में सहायक होती है, सॉर्बिट्रेट  – छाती में दर्द या हृदयाघात की स्थिति में त्वरित राहत प्रदान करती है और एटोरवास्टेटिन दवाई-कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करने वाली दवा है।
    इन दवाई को अपने बटुए में रखने से किसी भी हृदय संबंधी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान कर सकती है यह किट महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा संस्था सदस्यों को और समाज में जहां भी आवश्यकता हो वहां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
    जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने मोमेंटो प्रदान कर अतिथि का सम्मान किया, इस अवसर पर सत्यनारायण गोयल, भावेश बक्शी, कपिल व्यास,ओम गोयल, पंकज मित्तल, राजेश गर्ग, एडवोकेट गौरव रत्नावत, संजय गर्ग, सुजानमल जैन, राजेश नामदेव उपस्थित थे। आभार सचिव अरुण अग्रवाल ने माना ।