More
    Homeप्रदेशमहावीर व्यायामशाला द्वारा निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

    महावीर व्यायामशाला द्वारा निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २५ मई  ;अभी तक ;   महावीर व्यायाम शाला मंदसौर द्वारा विभिन्न प्रकार की विधाओं के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर 25 मई से 4 जून तक प्रारंभ किया हैं।इस निशुल्क शिविर के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के बंधुओं को तैराकी ,योग और शूटिंग विधाओं में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
                                  उक्त जानकारी देते हुए महावीर व्यायाम शाला द्वारा बताया गया कि तैराकी प्रतियोगिता 25 मई से 4 जून तक प्रातः 7:30 से 8:30 तक नपा तरणताल पर( 12 वर्ष से 16 वर्ष के बालक) हेतु और प्रातः 10 से 11:00 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के बंधुओं हेतु संचालित होगी। तैराकी प्रशिक्षण हेतु वस्त्र प्रशिक्षार्थी को स्वयं लाने होंगे। इसी प्रकार शूटिंग प्रशिक्षण 25 मई से 4 जून तक प्रतिदिन शाम को 5:00 से 6:00 तक पाटीदार डेंटल क्लिनिक संजय गांधी उद्यान रोड प्रथम तल पर संचालित होगी। शूटिंग प्रशिक्षण में 12 से 16 वर्ष के बंधु भाग ले सकेंगे।
                                   इसी प्रकार योग प्रशिक्षण 25 मई से 4 जून तक प्रातः 6:30 से 7:30 सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर पर दिया जाएगा। योग प्रशिक्षण हेतु 16 वर्ष से अधिक के बंधु अपेक्षित रहेंगे। योग प्रशिक्षक जी को दरी (बिछोना) स्वयं लेकर आना होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img