महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ मई ;अभी तक ; महावीर व्यायाम शाला मंदसौर द्वारा विभिन्न प्रकार की विधाओं के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर 25 मई से 4 जून तक प्रारंभ किया हैं।इस निशुल्क शिविर के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के बंधुओं को तैराकी ,योग और शूटिंग विधाओं में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

इसी प्रकार योग प्रशिक्षण 25 मई से 4 जून तक प्रातः 6:30 से 7:30 सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर पर दिया जाएगा। योग प्रशिक्षण हेतु 16 वर्ष से अधिक के बंधु अपेक्षित रहेंगे। योग प्रशिक्षक जी को दरी (बिछोना) स्वयं लेकर आना होगा।