महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ फरवरी ;अभी तक ; सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र पाण्डेय ने कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग से आगामी महाशिवरात्रि पर्व के जिले के समस्त शिवालयों में पूर्व आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं करने का आग्रह किया है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में जिले के समस्त शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पूर्व मंदिरों के पहुंच मार्गाे को ठीक करवाया जावे तथा मार्ग में विद्युत व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मुख्य रूप से महत्वपूर्ण स्थान व दूर दराज के शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध हो।
श्री पाण्डेय ने बताया कि जिले के मुख्य शिव मंदिर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर,
श्री पाण्डेय ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में जिले के समस्त शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पूर्व मंदिरों के पहुंच मार्गाे को ठीक करवाया जावे तथा मार्ग में विद्युत व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मुख्य रूप से महत्वपूर्ण स्थान व दूर दराज के शिवालयों में भक्तों की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध हो।
श्री पाण्डेय ने बताया कि जिले के मुख्य शिव मंदिर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर,
मंदसौर के शहर स्थित श्री जागेश्वर महादेव, सहित नगर के 30 मुख्य शिवालय व श्री धर्मराजेश्वर अति प्राचीन गुफा मंदिर चंदवासा शामगढ़, श्री कोटेश्वर महादेव सीतामऊ शिवगढ़, श्री बटकेश्वर महादेव चंबल के तट पर सीतामऊ तहसील चंबल किनारे बसई, श्री मारूखेड़ी महादेव दलौदा तहसील, श्रीसिपावरा महादेव चंबल नदी शिवना नदी के संगम स्थल पर सीतामऊ तहसील,
श्री धुंधली पार महादेव रेवास देवड़ा पहाड़ी पर, श्री बड़ा महादेव छोटा महादेव भानपुरा, पहाड़ियों पर श्री ताकेश्वर महादेव नावली भानपुरा, श्री चकाभो महादेव बुढा के पास जंगल में,
श्री शिवगढ़ महादेव मल्हारगढ़ के पास, श्री गंगेश्वर महादेव सीतामऊ के पास आदि ऐसे शिवालय जहां पर विशेष रूप से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा विधि-विधान से करने पर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में और रात के चार प्रहर में भगवान शिव की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
इन मंदिरों में श्रद्धालु जन महाशिवरात्रि के दिन नवरात्रि में पूजा अर्चना करने भजन करने के लिए पहुंचते हैं वहां पर समुचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें। साथ ही भक्तों के लिये पेयजल का व्यवस्था भी हो।
इन मंदिरों में श्रद्धालु जन महाशिवरात्रि के दिन नवरात्रि में पूजा अर्चना करने भजन करने के लिए पहुंचते हैं वहां पर समुचित व्यवस्था करवाने की कृपा करें। साथ ही भक्तों के लिये पेयजल का व्यवस्था भी हो।
श्री पाण्डेय सभी श्रद्धालुओं एवं धर्मालुजनों से भी आग्रह किया है कि महाशिवरात्रि पर्व पर अनुशासन बनाते हुए दर्शन करें। प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करे तथा बुजुर्गों, बच्चों एवं माताओं-बहनों को पहले दर्शन करने देवे।