आशुतोष पुरोहित
खरगोन 23 अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित एक महिला के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल किए जाने के आरोप में तीन व्यवसाई युवको को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार ने किया है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया की महिला और उसके परिवार की शिकायत पर तीन व्यवसाई युवको को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

बुधवार की देर शाम एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से तीनो आरोपीयो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायत के मुताबिक महिला उनसे मोबाइल पर चैट करती थी। उन्होंने उसे वीडियो कॉलिंग के लिये फुसलाया और इस दौरान उक्त महिला के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर सेव कर लिया था। इसके बाद तीनों ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
पुलिस ने तीन रसूखदार युवको आशीष सराफ, पीयूष गुप्ता और आकाश मकवाना को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी युवक महिला के साथ अश्लील चेट करते थे। युवको के सोशल मीडिया पर महिला का विडियो वायरल करने के बाद महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है।