दीपक शर्मा
पन्ना ६ फरवरी ा ;अभी तक ; पन्ना टाईगर रिजर्व बफर रेंज पन्ना अमानगंज रोड़ डाले के पास महिला के उपर बाघ द्वारा हमला किया गया, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई, तथा उसका ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, महिला कल्ली बाई बकरी चराने गई हुई थी, उसी दौरान बाघ द्वारा हमला कर दिया गया। जिससे वही बुरी तरह घायल हुई है। ग्रामीणो द्वारा संबंधित को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर ईलाज चल रहा है।
इसके पूर्व ही एक महिला को बाघ द्वारा घायल कर दिया था तथा एक महिला को मारकर बाघ खा भी गया था, लगातार घटनाए घटित हो रहीं है।
इनका कहना हैः-
संबंधित मामले में महिला का ईलाज चल रहा है, शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जायेगा, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि किस वन्य जीव द्वारा हमला किया गया है।
राहुल पुरोहित रेन्जर पन्ना टाईगर रिजर्व बफर