More
    Homeप्रदेशमहिला बीजेपी नेता व डॉक्टर पति पर अवैध गर्भपात का केसः यूपी...

    महिला बीजेपी नेता व डॉक्टर पति पर अवैध गर्भपात का केसः यूपी की नर्सिंग छात्रा से जीजा-साले ने रेप किया; जबरन अबॉर्शन कराया

    देवेश शर्मा
    मुरैना 29 मार्च ;अभी तक ;   ग्वालियर में मुरैना की नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म और अवैध गर्भपात के मामले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. मनु शर्मा और उनके पति, बीएमओ, सबलगढ़ डॉ. राजेश शर्मा का नाम सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक, डॉ मनु शर्मा  बीजेपी की मुरैना जिला उपाध्यक्ष हैं व सबलगढ़ कस्बे में केडी हॉस्पिटल, सबलगढ़ में संचालित है, आरोप है कि उन्होंनेपीड़िता का जबरन गर्भपात किया,जिसमें उनके पति भी शामिल थे।
    इस मामले में ग्वालियर सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपीगणों पर 24 मार्च को रेप, ब्लैकमेलिंग, गर्भपात और अपराध में मदद करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
    पुलिस ने बताया कि पीड़िता, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है और मुरैना के सबलगढ़ में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती पुष्पेंद्र रावत से हुई थी, जो अफेयर में बदल गई।
    28 मार्च 2024 को पुष्पेंद्र उसे चार शहर का नाका ग्वालियर स्थित अपनी भतीजे के कमरे पर लेकर गया, जहां उसने कई बार शारीरिक शोषण किया और वीडियो भी बनाए। इसके बाद ब्लैकमेल कर वह लगातार उसका शोषण करता रहा।पुलिस ने बताया कि गर्भवती होने के बाद जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद उसने मदद के लिए पुष्पेंद्र के जीजा पान सिंह से संपर्क किया, लेकिन उसने भी भरोसे में लेकर जौरा कस्बे बुलाया और रेप किया।
    पुलिस के अनुसार जब पीड़िता की गर्भावस्था के बारे में पुष्पेंद्र की बहन रीना और भाई अरविंद रावत को पता चला, तो उन्होंने उसे केडी हॉस्पिटल (सबलगढ़) ले जाकर जबरन गर्भपात करवाया। पीड़िता के मुताबिक, डॉक्टर मनु शर्मा और उनके पति डॉ. राजेश शर्मा, बीएमओ ने अवैध गर्भपात किया।जब उसने विरोध किया, तो उसे धमकाया गया कि अगर किसी को बताया तो उसे नर्सिंग परीक्षा में फेल करवा दिया जाएगा।
    प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सबलगढ़ जिला मुरैना डॉ के आर शर्मा ने बताया कि पुलिस में केस दर्ज होने के बाद से बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा ऑफिस से गायब हैं।वे दो दिन की छुट्टी पर गए थे, लौटेनहीं हैं।मोबाइल भी बंद है।सूत्रों के मुताबिक बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा 25-26 मार्च तक छुट्टी पर गए थे, लेकिन अब तक लौटे नहीं हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img