More
    Homeप्रदेशमहेश जयंती पर्व पर निकली वाहन रैली व चल समारोह, माहेश्वरी समाज...

    महेश जयंती पर्व पर निकली वाहन रैली व चल समारोह, माहेश्वरी समाज ने धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया महेश नवमी पर्व

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ४ जून ;अभी तक ;  महेश जयंती पर्व पर माहेश्वरी समाज की गौरवमयी परम्परानुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज द्वारा वंशोत्तपत्ती  दिवस महेश नवमी (महेश जयंती) पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अजय लड्डा व प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता द्वारा बताया गया कि  महेश जयंती पर्व के दौरान प्रातः 9 बजे वाहन रैली की शुरुआत की।जिसमें महिलाये लाल साड़ी व पुरुष सफ़ेद पोशाक मे दिखे।माहेश्वरी है हम, शिव के वंशज है हम के जयकारों के साथ वाहन रैली का क्रम माहेश्वरी धर्मशाला से शुरू होकर,शुक्ला चौक,जनकुपुरा, बड़ा चौक,धानमंडी,सदर बाजार,घंटाघर भारत माता चौराहा,बस स्टैंड,गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड होते हुए, संजीत नाका, श्री कोल्ड चौराहा,राम टेकरी चौराहा,महाराणा प्रताप चौराहा,नयापुरा रोड होते हुए पुनः माहेश्वरी धर्मशाला पर संपन्न हुई।इस बीच फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी।और शाम को  माहेश्वरी समाज के तत्वाधान मे 5:00 बजे चल समारोह निकाला गया। इस भव्य शोभायात्रा व चल समारोह में भगवान महेश नगर भ्रमण पर निकले। साथ मे पुरे माहेश्वरी समाज ढ़ोल पर नृत्य करते थिरकते हुए अंत मे माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचे। इस शोभायात्रा मे महिलाएं केसरिया साड़ी व पुरुष सफ़ेद पोशाक मे रहे।भगवान महेश की शोभायात्रा इस चल समारोह का क्रम चारभुजानाथ मंदिर बड़ा चौक से होते हुए धान मंडी,सदर बाजार,घंटाघर, कालिदास मार्ग,बसस्टैंड होते हुए कालाखेत होकर माहेश्वरी धर्मशाला पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष बंकट सोमानी सचिव गोपाल दास पसारी सहित माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव कुलदीप सोनी,कोषाध्यक्ष सी. ए. नितेश भदादा,उपाध्यक्ष ऋषभ मंडोवरा, संगठन मंत्री,सहसचिव प्रत्यक्ष मालू, प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता निमेष पसारी खेल मंत्री अनुजीत बजाज,विनायक माहेश्वरी,अनूप बाल्दी माहेश्वरी, सांस्कृतिक मंत्री सी.ए.रोहन सोमानी आयुष छापरवाल,अंकित माहेश्वरी सहित माहेश्वरी युवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img