More
    Homeप्रदेशमांगलियागांव स्‍टेशन के पास स्थित समपार संख्‍या 45  होगा स्‍थाई रूप से...

    मांगलियागांव स्‍टेशन के पास स्थित समपार संख्‍या 45  होगा स्‍थाई रूप से बंद

    महावीर अग्रवाल
      मंदसौर , 27 मई ;अभी तक ;    पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल संरक्षा, सुरक्षा एवं गति को ध्‍यान में रखकर कार्यों को काफी तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए समपार फाटकों के स्‍थान पर रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कर सड़क उपयोगकर्ताओं को निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई जा रही है।
    इसी क्रम में देवास-इंदौर खंड में मांगलियागांव स्‍टेशन यार्ड स्थित समपार संख्‍या 45 के स्‍थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाना प्रस्‍तावित है। रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य आरंभ किये जाने के कारण 30 मई, 2025 को 11.00 बजे से समपार संख्‍या 45 से आवागमन स्‍थाई रूप से बंद करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है।
    इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता के वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है।  मांगलिया से सांवेर की ओर जाने के लिए मांगलिया से एन.एच. 52 – क्षिप्रा (बूढ़ी बरलाई) -हतुनिया – सांवेर मार्ग  एवं उज्‍जैन से जुड़े अन्‍य जिलों के लिए वैकल्पिक मार्ग मांगलिया मार्ग  से एन.एच. 52 क्षिप्रा – क्षिप्रा(देवास)-एनएच 752 डी(क्षिप्रा उज्‍जैन बायपास रोड)-उज्‍जैन से आवागमन कर सकेंगे।
    इस संदर्भ में पुन: अवगत कराया जाता है कि 30 मई, 2025 से समपार संख्‍या 45 से सड़क आवागमन स्‍थाई रूप से बंद किया जा रहा है तथा इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता उपरोक्‍त वैकल्पिक मार्ग का उपयोग अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img