More
    Homeप्रदेशमाओवादी मृतक महिलाओं की मजिस्ट्रिल जाँच बैहर एसडीएम श्री गुप्ता करेंगे

    माओवादी मृतक महिलाओं की मजिस्ट्रिल जाँच बैहर एसडीएम श्री गुप्ता करेंगे

    आनंद ताम्रकार
    बालाघाट 28 फरवरी ;अभी तक ;   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मृणाल मीना ने एसपी के प्रतिवेदन पर बैहर एसडीएम को 19 फरवरी को रौंदा फॉरेस्ट कैम्प में हुई फायरिंग मजिस्ट्रिल जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
     ज्ञात हो कि 19 फरवरी को पुलिस बल द्वारा माओवादियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। घटना थाना गढी क्षेत्रांतर्गत रौंदा फॉरेस्ट कैम्प जंगल क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित भारतीय कम्यूनिक पार्टी (माओवादी) संगठन के कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के सकिय सशस्त्र नक्सलियों द्वारा एक राय होकर य घातक अवैध अग्नेय शस्त्रों से लेस होकर पुलिस बल को हताहत करने व हथियार लुटने के इरादे से पुलिस पार्टी पर अंधाधुन फायरिंग कर हमला किया गया था। पुलिस बल द्वारा भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही में 04 सशस्त्र वर्दीधारी महिला माओवादी को ढेर किया गया। जिनके पास एक इंसास रायफल मय मैगजीन, एक एसएलआर रायफल मय मैगजीन, एक 303 रायफल एवं एक 315 बोर रायफल माओवादी विचारधारा संबंधित साहित्य वायरलेस सेट व अन्य दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद की गई।
    घटना के फलस्वरूप थाना गढी, में अपराध क्र. 11/2025 धारा 191(2), 191(3) 180, 109, बी.एन. एस. 2023 आयुध अधिनियम 1950 एवं 13 (1) (क), 13(1) (ख), 10, 16, 18, 20, 23, विधि विरुध्द क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
    जांच के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट ने घटना के सम्बंध में जानकारी देने के लिए की अपील
    घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए नियुक्त एसडीएम श्री गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो लिखित या अन्य किसी भी तरह के साक्ष्य / जानकारी प्रस्तुत कराना चाहे तो वे कार्यालयीन समय में 15 मार्च 2025 के पूर्व एसडीएम कार्यालय बैहर में प्रस्तुत कर सकते है।
    मृत माओवादी महिलाएं
    घटना स्थल पर मृत पाये गये चारो महिला माओवादी की पहचान प्रथम दृष्टया कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के भोरमदेव एरिथा कमेटी की कमाण्डर आशा निवासी दक्षिण बस्तर, जिला सुकमा, छ. ग. एवं एरिया कमेटी सदस्य शीला उर्फ पदम उर्फ सरिता निवासी पेन्टा, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा, छ.ग. तथा एरिया कमेटी सदस्य रंजीता, निवासी ग्राम तुमरिवाल तह. मारदपाल, जिला कोण्डागांव, छ.ग., एवं एरिया कमेटी सदस्य लक्खे मरावी, निवासी जिला सुकमा, छ.ग. के रूप में की गई हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img