महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जून ;अभी तक ; अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा माता सीता शक्ति वाहिनी महिला प्रकोष्ठ ने स्थानीय गांधी चौराहा पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गये यात्रियों व बी.जे. मेडिकल छात्रों व स्टॉफ को हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर माता सीता शक्ति वाहिनी महिला प्रकोष्ठ मंदसौर की जिलाध्यक्ष शिवानी घारू ने बताया अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में पूरा देश स्तब्ध है। इस घटना से सभी दुखी है तथा हादसे में मृत हुए लोगों व उनके परिवारों को सपने टूट गये हैं। आपने भारत सरकार से मांग की कि इस घटना की गहन जांच कराकर आगे ऐसे प्रयास करना चाहिए कि ऐसी घटना आगे न हो।
महिला प्रमुख दीपिका बोयत ने कहा कि अहमदाबाद के विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सभी देशवासी इस घटना से दुखी है। तथा सभी मृत जनों को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर, महिला प्रमुख दीपिका बोयत, मनोज बोयत, विनोद दलोर, प्रीतम सरसिया, रविना कोदली, सुनीता घारू, सपना झांझोड़, अंगुरबाला हंस, रेखा तंबोली, टीना कल्याणे, शशि कोड़ावत, ज्योति खेरालिया, सुनीता चनाल, हीरन गंछेड़, पिंकी सुनील रील, किरण रिल, गीताबाई, राखी गोसर, रामकन्याबाई, शारदा घारू, आशा बोयत, इन्द्राबाई सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। यह जानकारी मनोज बोयत ने दी।
महिला प्रमुख दीपिका बोयत ने कहा कि अहमदाबाद के विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सभी देशवासी इस घटना से दुखी है। तथा सभी मृत जनों को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवन गौसर, महिला प्रमुख दीपिका बोयत, मनोज बोयत, विनोद दलोर, प्रीतम सरसिया, रविना कोदली, सुनीता घारू, सपना झांझोड़, अंगुरबाला हंस, रेखा तंबोली, टीना कल्याणे, शशि कोड़ावत, ज्योति खेरालिया, सुनीता चनाल, हीरन गंछेड़, पिंकी सुनील रील, किरण रिल, गीताबाई, राखी गोसर, रामकन्याबाई, शारदा घारू, आशा बोयत, इन्द्राबाई सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। यह जानकारी मनोज बोयत ने दी।