दीपक शर्मा
पन्ना १२ फरवरी ;अभी तक ; सलेहा संकुल के अन्तर्गत माध्यमिक विद्यालय बछरवारा में पदस्थ शिक्षक मदनमोहन शर्मा एवं लक्ष्मी कांत द्विवेदी की लापरवाही के चलते विद्यालय मे अध्यनरत बच्चो का भविष्य अंधकार मय बना हुआ है, स्थानीय लोगो ने बताया कि संबंधित शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पंहुचते है, जिसके चलते बच्चे भी विद्यालय के बाहर घंटो इन्तजार करने के बाद घर चले जाते है, .
बताया जाता है कि उक्त विद्यालय में एक दर्जन से अधिक छात्र छात्राए विद्यालय पंहुचते है शिक्षको की लापरवाही के चलते अनेक छात्र विद्यालय से अपने अपने नाम कटाकर निजी विद्यालयों शिक्षा अध्यन करने के लिए चले गये है। स्थानीय अभीभावको ने बताया कि संबंधित मामले की शिकायत संकुल प्राचार्य एवं वरिष्ट अधिकारीयो से भी की गई। लेकिन उसके बावजूद शिक्षको के रवैया मे कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रामीणो ने संबंधित शिक्षको पर कार्यवाही करने नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी से की है।