महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ मई ;अभी तक ; कृषि प्रधान मंदसौर जिले में अभी किसान अपनी रबी फसल की उपज को मंडी में लाकर बेचने में लगे हे जिससे कि वे अपनी अगली खरीफ की फसल के लिये खाद बीज की तैयारी में लग जाते हे। मई माह में तेज गर्मी पड़ना शुरू हो जाती हे और किसान अगली खरीफ की फसल के लिए अपने खेत तैयार करने में लग जाते हे। ऐसे में कोई एक सप्ताह में दो तीन बार तो कभी कही झमाझम बारिश होने लगती हे। मावठे की यह बारिश आज भी आसमान में घने काले बादल होने के बाद बरसने लगे। कुछ देर तो झमाझम बारिश हुई । बारिश के साथ थोड़ी देर बहुत ही छोटे।ओले भी गिरे।
उप संचालक कृषि मंदसौर श्रीमती अनीता धाकड़ ने बताया कि मावठे की इस वर्षा से खेतों में खड़ी तिल व अन्य सब्जियों आदि की फसलों के लिए अच्छा हे।