महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ मार्च ;अभी तक ; शहर के मुक्तिधाम पर पूर्ण समर्पण के साथ अंतिम संस्कार क्रिया में नि:शुल्क सेवा देने वाली श्रीमती निर्मला देवी जी को स्थाई रूप से मानदेय दिया जाना चाहिए। यह मांग पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर मंदसौर को लिखे एक पत्र में की है।
श्री सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि लगभग 12-13 वर्षों से मंदसौर शहर के मुक्तिधाम पर श्रीमती निर्मला देवी मुक्तिधाम पर चिता पर लकड़ी जमाने और चिता के ठंडी होने तक देखरेख करने की समर्पित भाव से सेवाएं दे रही हैं। उन्हें गौरव दिवस के अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर के गौरव से सम्मानित भी किया था। परिवार में पति एवं बेटे की मृत्यु के बाद उक्त महिला ने संपूर्ण जीवन मुक्तिधाम पर सेवा व समर्पण देने में लगा रखा है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि मुक्तिधाम का संचालन कर रही संस्था अन्न क्षेत्र कमेटी या नगर पालिका परिषद को आप निर्देशित करें कि महिला की आजीविका के लिए सम्मानजनक मानदेय दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आपने भी इस महिला का सम्मान किया ।