More
    Homeप्रदेशमुख्यमंत्री डॉ. यादव का 19 जून को बैड़िया में कार्यक्रम प्रस्तावित,266 करोड़...

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 19 जून को बैड़िया में कार्यक्रम प्रस्तावित,266 करोड़ के 24 कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

    आशुतोष पुरोहित

    खरगोन 17 जून ;अभी तक ;       मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 19 जून को खरगोन जिले के बैड़िया में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 17 जून को अधिकारियों के साथ मिर्च मण्डी बैड़िया में कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बैड़िया मण्डी में बनाए जा रहे हैलीपेड एवं सभा स्थल का जायजा लिया और इस कार्य को 18 जून को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान, एसडीएम श्री सत्यनारायण दर्रो एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैड़िया में खरगोन जिले के 266 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही वे सिकलसेल दिवस पर बैड़िया मण्डी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में सिकलसेल के मरीजों को प्रमाण पत्र एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव 19 जून को बैड़िया मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा 138 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित अम्बा रोडिया माईक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। इस योजना से 40 ग्रामों के किसानों को लाभ होगा और 9915 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसके साथ ही 04 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित धूलकोट से जूना बिलवा तक 07.70 किमी लंबाई की सड़क, 28 लाख रुपये की लागत से ग्राम बिरोठी में निर्मित आंगनवाड़ी भवन, 08 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से मण्डलेश्वर में निर्मित 50 बिस्तर के सिविल अस्पताल भवन, 03 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित खरगोन मेडिकल कॉलेज की बाउंड्रीवॉल, 02 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से खरगोन देवली से बरूड़ रोड़ पर निर्मित पुल, 01 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से बैड़िया में निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, टेमला में 23 करोड़ 04 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि (सीएम राईज) स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव खेड़ीखुर्द में 01 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित हाईस्कूल भवन, सिराली में 02 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल के छः अतिरिक्त कक्षों, मण्डलेश्वर में 06 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से निर्मित 50 बिस्तर के आयुष चिकित्सालय भवन, जिला चिकित्सालय खरगोन में 07 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित 100 बिस्तरों के वार्ड, गोराड़िया में 02 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी कन्या आश्रम भवन, मूलठान में 05 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी कन्या आश्रम भवन व आदिवासी बालक आश्रम, गोगांवा में 02 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी बालक आश्रम भवन, सेगांव में 02 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी बालक आश्रम भवन एवं ग्राम बड़ी में 02 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी कन्या आश्रम भवन का लोकार्पण करेंगे।

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव बैड़िया में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम खारिया महेश्वर में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हेंडलूम भवन, भगवानपुरा में 14 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन, झिरन्या में 14 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन, महेश्वर में 09 करोड़ 04 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन, आभापुरी में 02 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 100 सीटर 03 छात्रावास भवन तथा ग्राम बिरूल में 06 करोड़ 08 लाख रुपये की लागत से हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनने वाले अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img