महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ मई ;अभी तक ; मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सीतामऊ में आयोजित खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम में रिमोर्ट से 11 औद्योगिक ईकाईयों का लोकापर्ण, भूमिपूजन किया तथा एलओआई का वितरण भी निवेशकों को किया गया। 3812.90 करोड की लागत की इन 11 औद्योगिक ईकाईयों के निर्माण से स्थानीय 15350 नये रोजगार के अवसर सृजित होगें।
इनमें मेसर्स दिव्यानंद हर्बल्स द्वारा जग्गाखेडी में फूड प्रोसिंसिग ईकाई स्थापना के लिये 6 करोड का निवेश किया है, इसमें 110 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मेसर्स जय होम को औद्योगिक क्षेत्र जग्गाखेडी में मसाला निर्माण उद्योग में 5 करोड का निवेश किया है, इसमें 20 व्यक्तियों का रोजगार मिल रहा है। मेसर्स कृपा बायोटेक एलएलपी ने मल्हारगढ में 200 करोड की लागत से एथेनॉल विनिर्माण इकाई स्थापित की है, इसमें 500 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है। मेसर्स डिटरमाइंड इंडिया ग्राम ग्वालदेवीया, नीमच में ग्रेन बेस्ड एथेनॉल के निर्माण के लिये 425 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 450 रोजगार सृजित होगा। मेसर्स लक्षिका पावर प्लांट द्वारा बसई में एथेनॉल के विनिर्माण ईकाई के लिये 132.90 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 450 व्यक्तियों का रोजगार मिलेगा।
मेसर्स बिग सी रिन्युवल एनर्जी को बासनिया, नीमच में कम्प्रेस्ड बायोगैस के विनिर्माण के लिये 61 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 350 व्यक्तियों का रोजगार मिलेगा। मेसर्स शार्ग केमिकल द्वारा ग्वालदेविया, नीमच में केमिकल फर्टिलाइजर के विनिर्माण हेतु 70 करोड का निवेश प्रस्तावित है, इसमें 220 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स एमीटेक्स एग्रो प्रोडक्ट प्रा.लि. द्वारा 200 करोड की लागत से ग्राम लालूखेडी, जिला आगर मालवा में फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित की जा रही है। इसमें 800 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स संकेत आईल्स प्रा.लि. द्वारा 75 करोड की लागत से मंदसौर में फूड ऑईल प्रोसेसिंग विनिर्माण की इकाई की स्थापना की जा रही है। इसमें 650 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स सफल फूडस प्रा.लि. द्वारा 138 करोड की लागत से मंदसौर में दाल मिल स्थापित की जा रही है। इसमें 800 व्यक्तियों को रोजगार संभावित है। मेसर्स जैन कोर्ड प्रा.लि. द्वारा 2500 करोड की लागत से कपडा एवं परिधान विनिर्माण इकाई बसई में स्थापित की जा रही है। इसमें 11000 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर मंदसौर लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिंह एवं मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम राजन, संभाग आयुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, एसपी श्री अभीषेक आंनद अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में निवेशक उपस्थित थे।