देवेश शर्मा
मुरैना 16 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के मुख्य ओटी और बर्न यूनिट, सर्जिकल वार्ड के पिछवाड़े बुधवार शाम 6 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगते ही सर्जिकल वार्ड के बगल वाली गैलरी में धुआं फैल गया। सर्जिकल वार्ड और 1 वार्ड के सभी मरीजों को फौरन बाहर निकाला गया। आग लगाने से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।आग को जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने ही अग्नि समक्क यंत्र चलाकर पूरी तरह काबू में ले लिया।
सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची,लेकिन उससे पहिले आग बुझ चुकी थी ।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ गजेन्द्र तोमर ने बताया कि जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में मुख्य ओटी व मेल सर्जिकल वार्ड के पिछवाड़े लगे विद्युत संयंत्रों में आज शाम 6 बजे करीब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगने से अस्पताल की गैलरी ,मेल सर्जिकल वार्ड, व मुख्य ओटी बरामदे में धुंआ भर गया।धुंआ व आग की खबर से मरीजों में हड़कंप मच गया था।उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को एतिहात के तौर पर बाहर निकाला गया था।उसके बाद।अस्पताल के कर्मचारियों ने, व अग्नि संयंत्रो की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। डॉ गजेन्द्र तोमर के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।आग से कोई जनहानि व अस्पताल सामग्री की क्षति नहीं हुई है।आग लगने की सूचना बाद मौके पर फायर ब्रिगेड भी आ गई थी, लेकिन उससे पहिले जिला अस्पताल के कर्मचारियों व चिकित्सकों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।