देवेश शर्मा
मुरैना 15 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना में अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गोलियां चल गई। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है।घटना सोमवार रात लगभग 9बजे थाना सिविल लाइन के हिंगोना खुर्द गांव की है। जहां दो समुदाय आमने-सामने आ गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जाटव समाज के लोग अंबेडकर जयंती पर रैली निकाल कर आ रहे थे। वे डीजे बजा रहे थे। गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें डीजे बजाने से मना किया।
दरअसल, गुर्जर समाज के घर में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसलिए उन्होंने तेज डीजे बजाने पर आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर गाली-गलौज हुई और फिर बात बढ़ गई।
सोमवार रात करीब 9 बजे हालात बिगड़ गए। आरोप है कि बहस के दौरान गुर्जर समाज के कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से संजय पिप्पल,26 नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानू दौनेरिया (उम्र 24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाएं हाथ में गोली लगी है। उसे पहले जिला अस्पताल मुरैना और फिर ग्वालियर रेफर किया गया है।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया है। अतिरिक्त पुलिस बल मुरैना से बुलाया गया है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मृतक का शव गांव में ही है। दलित समाज के लोग मृतक युवक संजय का शरीर रखे एकत्रित हो कर मौके पर बैठे हैं।वे आरोपियों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर उनके मकान बुलडोजर से तोड़ने की मांग कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ का कहना है ,हिंगोना खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े में गोली लगने से एक युवक संजय पिप्पल की मौत हो गई और रानू घायल है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को पकड़ने पुलिस टीम रवाना कर दी हैं।पुलिस अधीक्षक ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।