More
    Homeप्रदेशमुरैना में गाड़ी पलटने से एक की मौतः परिवार के 4 अन्य...

    मुरैना में गाड़ी पलटने से एक की मौतः परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल, उदयपुर से अपने गांव कन्हार लौट रहे थे

    देवेश शर्मा
    मुरैना 3 फरवरी। ;अभी तक ;  मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह 3 बजे एक जीप पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है।
    पुलिस ने बताया कि पहाड़गढ़ क्षेत्र के कन्हार गांव निवासी बघेल समाज के एक ही परिवार के पांच लोग राजस्थान के उदयपुर में टेलीकॉम कंपनियों के टावर लगाने का काम करते थे। काम बंद होने के कारण वे अपने गांव लौट रहे थे।उनकी जीप धौधा व सहसरा के बीच एक मोड़ पर गाड़ी पलट गई।
    पुलिस ने बताया कि हादसे में 28 वर्षीय दुर्गेश शाक्य की मौत हो गई। घायलों में उसका बड़ा भाई धनीराम और चाचा के बेटे अजमेर (30) और कुम्हेर (25) व ड्राइवर बघेल शामिल हैं।जिन्हें ईलाज के लिए पहाड़गढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
    थाना प्रभारी पहाड़गढ़ राजेंद्र परिहार ने बताया कि सुबह का समय और अंधेरा होने के कारण मोड़ पर गाड़ी पलट गई। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तदोपरांत वैधानिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।