More
    Homeप्रदेशमुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, जेठ-बहू की मौतः 25 घायलों में 9 बच्चे...

    मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, जेठ-बहू की मौतः 25 घायलों में 9 बच्चे शामिल; सभी आपस में रिश्तेदार, पूजा करने जा रहे थे

    देवेश शर्मा
    मुरैना 2 जून ;अभी तक ;  मुरैना में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से जेठ और बहू की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 9 बच्चे भी शामिल हैं। चार को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
    हादसा नूराबाद थाना क्षेत्र में करह धाम के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। ट्रॉली में 30-35 लोग सवार थे। मृतकों के नाम मुंशी पुत्र मंगालिया जाटव (50) और पिस्ता बाई पति पूरण जाटव (35) निवासी हटीपुरा, मुरैना बताए गए हैं।
    पुलिस के मुताबिक, कैलारस थाना क्षेत्र के हटीपुरा और रिठोनिया गांव के लोग बानमोर में एक रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम जैमाई में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद हटीपुरा निवासी ड्राइवर खिलाड़ी धाकड़ (40) पिता प्रहलाद धाकड़ मौके से फरार हो गया।
    थाना प्रभारी जी रावत के अनुसार जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली करह धाम आश्रम के पास पहुंची, ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया। बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर लहराती हुई पलट गई। 30 से ज्यादा लोग उसके नीचे दब गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने रुककर उन्हें निकाला। फिर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।घायलों को जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर में सवार सभी लोग पटिया वाले बाबा का आश्रम है करह धाम जारहे थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img