देवेश शर्मा
मुरैना 17 मार्च ;अभी तक ; मुरैना जिले के सिहौनिया थाना क्षेत्र के सागोली गांव में व्यापारिक विवाद के चलते सोमवार शाम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे लंबे समय से चला आ रहा तूरी के व्यापार को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम लगभग 4 बजे, जब धर्मेंद्र सिंह तोमर (42) अपने तूरी काटने के कटर पर
काम कर रहे थे, तभी आरोपी पक्ष के लोग वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े तोमर नामक व्यक्ति ने गुस्से में धर्मेंद्र पर गोली चला दी। गोली लगते ही धर्मेंद्र जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एस डी ओ पी रवि भदोरिया ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिहौनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल हुआ देसी कट्टा बरामद किया है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बड़े तोमर को हत्या का मुख्य आरोपी बताया है। इसके अलावा नरेश तोमर, राजकुमार तोमर, बृजेश तोमर और मोनू के नाम भी सामने आए हैं। परिजनों के अनुसार, आरोपी पक्ष लंबे समय से धर्मेंद्र सिंह के तूरी के व्यापार से नाराज था।
हत्या के बाद सागोली गांव में तनाव का माहौल बन गया है। मृतक के परिवार वालों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इधर, धर्मेंद्र सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली मृतक के सीने में मारी गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या से जुड़े अन्य सबूतों की पुष्टि होगी।