More
    Homeप्रदेशमुरैना में बस ने राहगीरों को कुचला, 1 की मौत: 3 की...

    मुरैना में बस ने राहगीरों को कुचला, 1 की मौत: 3 की हालत गंभीर; बस चालक रुका नहीं, आगे जाकर बाइक सवारों को मारी टक्कर

    देवेश शर्मा
    मुरैना 5 जुलाई ;अभी तक ;   जिले  के जौरा कस्बे में शनिवार दोपहर 1:30 बजे एक बेकाबू बस ने दो अलग-अलग स्थानों पर राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। राहगीर राजवीर प्रजापति (35) गिर्राज जी की परिक्रमा के लिए पैदल मथुरा जा रहा। था।मां वैष्णो ट्रेवल्स की बस (क्रमांक MP06 P0882) सबलगढ़ से जौरा की ओर आ रही थी। जौरा न्यायालय के पास बस ने पीछे से राजवीर को टक्कर मार दी। बस का अगला पहिया उसकी कमर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
    पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक ने बस नहीं रोकी और तेज रफ्तार में भागने लगा। रास्ते में चचेहा गांव के पास उसने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में रमाशंकर भदौरिया, उनकी पत्नी रीमा और मां लागा श्री भदौरिया घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल मुरैना में इलाज जारी है।
    घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस को घेर लिया, लेकिन चालक मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि बस को थाने में जब्त कर लिया गया है। चालक की तलाश जारी है। मृतक राजवीर कैलारस क्षेत्र के लाभकरण गांव का रहने वाला था। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img