देवेश शर्मा


मुरैना 6 अप्रैल ;अभी तक ; जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात फॉरेस्ट विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने फिर से हमला कर दिया. यह हमला थाने से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर हुआ. रेत माफियाओं ने फॉरेस्ट विभाग की टीम पर पथराव कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने का प्रयास किया, इस हमले में 2 वनपाल घायल हुए हैं.वन विभाग के दो वाहन भी क्षतिग्रस हुए हैं।पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सहित आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वन विभाग की टीम पर हुआ हमला
वन विभाग के अनुसार, मुरैना एसडीओ भूरा गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम बीती रात गश्त करने निकली थी. इस दौरान वन विभाग की टीम देर रात देवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नंदपुरा की पुलिया के पास से गुजर रही थी, तभी रेत से भरा हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आता हुआ दिखाई दिया. वन विभाग की टीम को देखते ही चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया. टीम को पीछे आता हुआ देख चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया.
वहीं मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर देवगढ़ थाने ले जाने लगे. मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही आधा दर्जन बजरी माफियाओं ने पथराव कर हमला बोल दिया.
ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने ले जाते समय हुआ पथराव
एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि बीती रात्रि देवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुरा की पुलिया पर वन विभाग की टीम ने अवैध चंबल रेत से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ कर थाने लाया जा रहा था तब रेत माफिया ने एकत्रित होकर वन टीम पर पथराव किया।वन टीम ने भी माफियाओं का डटकर मुकाबला किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर थाने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इस हमले में वनपाल महेश धाकड़ और वन रक्षक सुनील कंषाना पथराव से घायल हुए हैं. इसके अलावा 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस ने वन अधिकारियों की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर मालिक सहित 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है