देवेश शर्मा
मुरैना 2 अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना जिले के हिंगोना। खुर्द गांव में कल रात में एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद लोग 14 साल की लड़की को जबरन अपने साथ ले गए। लड़की के परिजन ने बुधवार सुबह सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की।पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपीगण अपहृत नाबालिग के साथ जबरन शादी के लिए एक साल से दबाव बना रहे थे।
एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने कहा, ‘बच्ची को जबरन ले जाने का मामला सामने आया है। उसकी उम्र के संबंध में पुलिस को कोई स्पष्ट कागज नहीं मिले हैं। पीड़ित के परिजनों ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
वहीं, कथित तौर पर अपहृत की मां ने कहा कि आरोपीगण बेटी की शादी कैमरा गांव के नेने नामक युवक से करने एक साल से दबाव बना रहे थे, मना करने पर उन्होंने कल रात हथियार बंद लोगों ने घर के किवाड़ तोड़ कर नाबालिग लड़की का जबरन चारपाई से उठा ले गए हैं।
पीड़िता की मां के अनुसार बीती रात को घर की महिलाओं के साथ बेटी छत पर सो रही थी। इसी दौरान बोलेरो और मोटरसाइकिलों पर सवार हथियारबंद लोग पहुंचे। उनके पास 315 बोर की कुछ राइफलें, कट्टे और लाठियां थीं। अपहृता की मां के अनुसार आरोपीगण ने घर का दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। हवाई फायरिंग भी की। लड़की के माता-पिता, चाचा और भाइयों को पीटा। इसके बाद लड़की को जबरन गोद में उठाया और बोलेरो में डालकर भाग गए।परिजन ने कहा- महिलाओं को भी थप्पड़ मारे। हवाई फायरिंग से हम लोग डर गए। वे जबरन बेटी को साथ ले गए।