More
    Homeप्रदेशमेडिकल कॉलेज मंदसौर में स्टेपलर की मदद से हुआ पाइल्स का आधुनिक...

    मेडिकल कॉलेज मंदसौर में स्टेपलर की मदद से हुआ पाइल्स का आधुनिक पद्धति से सफल ऑपरेशन

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ६ जून ;अभी तक ;   सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय में अधिष्ठाता श्रीमती डॉ शशि गाँधी के मार्गदर्शन में सर्जरी विभाग की टीम विभागाध्यक्ष डॉ. ईशान कुमार चौरसिया, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश दरबार, सीनियर रेसिडेंट डॉ मारिया खेड़ीवाला के द्वारा स्वयं स्टेपलर की व्यवस्थाकर आधुनिक पद्धति (MIPH -stapler haemorrhoidpexy) से पाइल्स का ऑपरेशन किया गया।
    मरीज को बहुत दिनों से मलद्वार से खून आने की समस्या थी मरीज के पास पैसे ना होने के कारण बाहर ऑपरेशन करवाना संभव नहीं था तो मरीज सिविल अस्पताल में दिखाने आया फिर उसकी जांच में ग्रेड 4 पाइल्स पाया गया तो मरीज की समस्त जांच कर ऑपरेशन किया गया
    ऑपरेशन में एनेस्थीसिया टीम डॉ डी.के.पिप्पल और मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेसिडेंट के द्वारा अच्छा सहयोग किया गया।
    उल्लेखनीय है कि स्टैपलर लगभग 25 हजार रू. कीमत का आता है और बाहर प्राइवेट में लगभग इस सर्जरी के 50 हजार रू. तक का खर्च आता है। लेकिन मेडिकल कॉलेज मंदसौर में मरीज का निःशुल्क इलाज संभव हो सका।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img