दीपक शर्मा
पन्ना ४ फरवरी ;अभी तक ; जिले के रैपुरा थाना अन्तर्गत् ट्रक चालक पर तीन आरोपीयें द्वारा हमला किया गया, जिसको लेकर आवेदक गोकुल यादव पिता कारेलाल यादव ने रैपुरा थाने उपस्थित होकर एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने लेख किया है कि मैं अपने परिवार के भरण पोषण के लिए ट्रक ड्राइवर का काम करता हूं और कल दिनांक 3 फरवरी को मैहर कटनी से होते हुए ट्रक में सीमेंट लेकर सागर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान रैपुरा थाना के समीप पत्ने नदी के पास तीन युवक आए और गाली गलौज करते हुए मुझ पर फायरिंग करने लगे किसी तरह मैं वहां से जान बचाकर भागा जिसके बाद यह पूरी घटना मैंने अपने पिता कारे लाल यादव से बताई तो उन्होंने कहा कि घर आ जाओ मैं किसी तरह रैपुरा में सीमेंट से लोड ट्रक छोड़कर घर जा रहा था तभी मेरे पिता बीच रास्ते में मुझे मिले और मुझे घर ले गए वही आज दिनांक 4 फरवरी को मैं गोकुल यादव अपने पिता कारेलाल यादव के साथ रैपुरा थाने में उपस्थित होकर आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।