More
    Homeप्रदेशमॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता को लाठी-डंडों से पीटाः मुरैना में...

    मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता को लाठी-डंडों से पीटाः मुरैना में 4-5 बदमाशों ने हमला किया, हालत गंभीर; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

    देवेश शर्मा
    मुरैना 26 मई ;अभी तक ;  मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। राकेश सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
    जानकारी के मुताबिक राकेश जब वॉक कर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे करीब 4-5 बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है। पिटाई करने के बाद बदमाश भाग निकले।राकेश परमार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरायछोला के अध्यक्ष रह चुके हैं।
    थाना प्रभारी सिविल लाइन दर्शन शुक्ला ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की पहचान हो गई है।हमलावरों से पीड़ित की पुरानी रंजिश व झगड़ा चल रहा था।चार पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कांग्रेस नेता राकेश परमार को जिला अस्पताल के। आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस  पहले अस्पताल फिर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
    हमले को लेकर कांग्रेस का पुलिस को अल्टीमेटम
    इस घटना के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन को घेरा है। इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।
    जीतू पटवारी बोले-कानून व्यवस्था जानलेवा बन रही
    कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा-मुरैना में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन जांच कर हमलावर दोषियों की शिनाख्त और कार्रवाई की पुख्ता व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करे। रंजिश के सभी कारणों का खुलासा भी तुरंत किया जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img