दीपक शर्मा
पन्ना १५ मई ;अभी तक ; मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा स्कूल बस / शिक्षण संस्थान एंव लोक पहिवहन के वाहनो के विरूद्ध दिनांक13.05.2025 से दिनांक 31.05.2025 जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जो उक्त संचालित विशेष अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पन्ना एस साईं कृष्णा
दिशा निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी के साथ मिलकर थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार ने अपनी टीम के साथ मिलकर शहर के डायमण्ड चौराहा पर बसो की विशेष चैकिंग की जाकर 18 बसे नियम विरूद्ध पाये जाने पर उक्त बस चालको पर कार्यवाही करते हुए 9700 जुर्माना बसूल किया गया एंव वाहन चैकिंग के दौरान नियमो का उल्लघंन करने वाले 12 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही कर 3100 रूपये जुर्माना बसूला😭 गया, इस प्रकर कुल – 30 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही कर 12800 / – रूपये जुर्माना बसूल किया गया ।