महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ फरवरी ;अभी तक ; जिला राजपूत समाज संगठन द्वारा पद्मावती सभा हाल में आयोजित बैठक में मंदसौर नगर में पढ़ने वाले राजपूत समाज के बच्चों को आमंत्रित कर एक बैठक रखी गई जिसमें सर्व सम्मति से नगर प्रताप सेवा के रूप में कार्य करने वाली कॉलेज विंग का गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संगठन सचिव डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने की तथा ट्रस्ट सचिव एडवोकेट के.के. सिंह भाटी एवं संगठन सचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ के अतिथि में उपस्थित थे।
मंदसौर शहर में युवा जोड़ो अभियान के तहत शहर में चलने वाले कॉलेजेस में पढ़ने वाले छात्रों को यूनाइटेड करने की दिशा में कॉलेज विंग का गठन किया गया है जो नगर प्रताप सेवा के रूप में कार्य करेगी। जिसमें आदित्यराज सिंह सिसोदिया नांदलता को अध्यक्ष, हर्षवर्धनसिंह पंवार धाकड़ी को सचिव तथा रविराज सिंह भाटी नागखजूरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिला प्रताप सेना के पदाधिकारी ज्ञान सिंह राठौड़ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह जानकारी संगठन सचिव भूपेंद्र सिंह खेड़ी ने दी।