देवेश शर्मा
मुरैना। 12 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना के एक युवक ने बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोबाईल फोन लगा कर जान से मारने की धमकी दी थी । मुरैना पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम ने कल जिले के सिविल लाइन थानांतर्गत स्थित मेवदा गांव से यूपी एसटीएफ ने कल रात आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सिविल लाइन दर्शन शुक्ला ने बताया कि मुरैना के हांसई मेवदा के महाराजसिंह पुरा गांव में यूपी एसटीएफ टीम के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक सुनील गुर्जर,20 निवासी हांसई मेवदा को उसके घर से पकड़ा है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने इंस्टाग्राम से यूपी के मुख्यमंत्री का मोबाइल नंबर निकाल कर लगाया,फिर उसने वहां तैनात अधिकारियों से बात कराने बोला,जब बात नहीं करने को कहा ओर कहा गया कि वे उन्हें ही बात करने का कारण बताएं। इस पर आरोपी युवक ने कहा कि वे योगी की हत्या कर डॉन बनना चाहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस धमकी के बाद आगरा एसटीएफ के अधिकारियों ने आरोपी युवक को उसके गांव हंसाई मेवदा से कल रात गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने मुरैना थाने में पूछताछ के दौरान धमकी भरे फोन का कोई खास कारण नहीं बताया है।उसका उनके थाना अंतर्गत कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं था। उन्होंने बताया कि कल उत्तरप्रदेश के लखनऊ से दो गाड़ियों में आये एक दर्जन यूपी एसटीएफ के अधिकारी उसे अब अपनी हिरासत में ले गए हैं।आरोपी युवक द्वारा अचानक मोबाइल नंबर निकाल कर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी क्यों दी इसका पता लगाया जा रहा है।