महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ जुलाई ;अभी तक ; म.प्र.योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन योगासन भारत (पूर्वनाम राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ) से मान्यता प्राप्त और संबद्ध, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ म.प्र.योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा,आईपीएस (से.नि.) एवं सचिव दिनेश सिंह ठाकुर द्वारा दलौदा योग गुरु महेश कुमावत को उज्जैन संभाग प्रभारी नियुक्त किया जो उज्जैन संभाग के समस्त जिलों में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन को सुचारू रूप से कार्यों का निष्पादन करेंगे व उज्जैन संभाग के अंतर्गत सभी जिलों के जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन संबंधित कार्यों का समन्वय च पर्यवेक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
श्री कुमावत ने बताया कि मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में संभाग के सभी जिलों में होगी जिला योगासन प्रतियोगिताए बच्चों से लेकर बड़ों तक की आयोजित होगी जिसमें सभी अपनी किस्मत अजमा सकते है। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहां से खेलो इंडिया नेशनल गेम्स एवं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।