अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 27 मई ;अभी तक ; जिले के बड़ोदिया गांव में डीजे पर नाचने पर हुए विवाद की रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई। दो अन्य घायल हो गए। विवाद गांव के शासकीय स्कूल भवन परिसर में हुआ। पुलिस ने रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना अंर्तगत हुए इस अपराध के 12 में से 10 आरोपियों को गिरफ्तार लिया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक का नाम श्यामलाल (25) पिता रूपलाल है। वह शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बडोदिया गांव में रविवार रात चचेरे भाई दीपक की शादी में दोस्तों के साथ शामिल हुआ था। गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल परिसर में शराब पीने के दौरान पुराने डीजे विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक जा पहुंची। लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला होने पर श्यामलाल की मौत हो गई और 28 वर्षीय मनोज और 23 वर्षीय दशरथ घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बाद में 12 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर 24 घंटे के अंदर 10 आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया है। आरोपियों में 6 नाबालिग है। उनके विरूद्ध किशोर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाएगा।