अरुण त्रिपाठी
रतलाम, 06 अप्रैल ;अभी तक ; शहर में मुस्लिम महिला से पति ने गाली-गलौज की, चांटा मारा और फिर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया। 21 वर्षीय पीड़िता ने पति वसीम पिता सलीम खलीफा के खिलाफ स्टेशन रोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति वसीम के खिलाफ धारा 296, 351(3) बीएनएस एवं 4 मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पति पर पत्नी को यह धमकी देने का आरोप है कि अगर घर या आसपास दिखी,तो जाान से खत्म कर देगा। फरयादी 3 अप्रैल को मामी व बहन के साथ पति वसीम की सैलून दुकान पर गई थी। वसीम ने तब उसके साथ गाली-गलौज कर कहा कि उसे नही रखना चाहता। उसने जब गाली देने से मना किया, तो वसीम ने चांटा मार दिया। मामी और बहन के सामने आरोपी तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलने लगा।
पीड़िता के अनुसार 4 महीने पहले 23 दिसंबर 24 को ही मिल्लत नगर हाल मुकाम मोचापुरा निवासी वसीम से उसकी शादी हुई थी। पति एक माह तक घर रखने के बाद ही उसे पिता के घर रहने का बोलने लगा था ।