महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ मई ;अभी तक ; 1 मई से शुरू हुए शिवना शुद्धिकरण अभियान में श्रमदान करने हेतु दिन प्रतिदिन नागरिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को शिवना के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु जन सैलाब उमड़ पड़ा । श्रमदान करने सर्वसमाज, जिला धार्मिक उत्सव समिति, कुमावत समाज, गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा मंदसौर, सार्थक वेलफेयर सोसायटी, महावीर इंटरनेशनल, वर्धमान स्थानक श्रावक संघ नईआबादी, पी.जी. कॉलेज स्टॉफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, घुमंतु प्रवासी समुदाय, नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप, जैन दिवाकर ग्रुप मंदसौर, जैन दिवाकर नवयुवक परिषद, दशपुर जागृति संगठन, विजन एकेडमी, जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर, जोगणिया अम्बे माता मंदिर अभिनंदन नगर, नामदेव छीपा समाज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक श्रमदान करने उपस्थित हुए।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर से कोर्ट रोड़ तक नदी साफ व स्वच्छ दिखाई देने लगी है। यह सब 1 मई से 18 मई तक श्रमदान करने वालों की मेहनत का परिणाम है । आगे भी शिवना शुद्धिकरण अभियान निरंतर जारी रहेगा । श्री जेन ने सभी से इसमें सहभागिता करने का अनुरोध किया है ।
18 मई को श्रमदान करने विधायक विपिन जैन, कथावाचक पं. दशरथ शर्मा भाई जी, जिला धार्मिक उत्सव समिति के गुरूचरणसिंह बग्गा, कन्हैयालाल सोनगरा, रूपनारायण मोदी, राजेन्द्र चाष्टा, दिलीप जैन, विनोद मेहता, राहुल चाष्टा, नटवर पारिख, बंशीलाल टांक, घुमंतु प्रवासी समुदाय से रविप्रतापसिंह बुंदेला देवीलाल सुनार्थी, नामदेव गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा मंदसौर के गुरूदीपसिंह छाबड़ा, कमल चावला, स्नेहदीप साहनी, छीपा समाज से अशोक बघेरवाल, राजेश मेड़तवाल, संदीप नामदेव, चेतन नामदेव, विष्णु गंगवार, दीपक तिवारी, प्रकाश मेड़तवाल, पवन पिलोदिया, नारायण बघेरवाल, विष्णु मेड़तवाल, जोंगड़िया अम्बे माता मंदिर अभिनंदन नगर से आये कैलाशचन्द्र गुप्ता, जगदीश सिंह राठौर, सचिन पोरवाल, रामचन्द्र सौलंकी, अनिल कसेरा, दिनेश चौहान, इन्द्रकुमार, कुमावत समाज के वरदीचंद कुमावत, माणकलाल अडानिया, लक्ष्मीनारायण टांक, गोपाल वातरा, राजेश अडानिया, राजू कुमावत, लाला मुंडेल, जैन दिवाकर नवयुवक परिषद मंदसौर से पवन जैन, आशीष उकावत, राजेश सिंघवी, संजय विक्रम, आनंद नाहर, पियुष मुरड़िया, सिद्धार्थ पामेचा, सौरभ चौरड़िया, दिप्ती जैन, शिल्पा जैन, विनिता सिंघवी, इशान जैन, हेमंत मेहता, महेश नाहर, सपना नाहर, जैन सोश्यल ग्रुप के कमल कच्छारा, सुनील पामेचा, अशोक कर्नावट, नरेन्द्र मेहता, रमेश जैन, शरद गांधी, आदि भण्डारी, संजय दोशी, हेमंत मेहता, विशाल गोदावत, तेजमल गांधी, अभिषेक खमेसरा, संदीप बाफना, अनिल डांगी, सार्थक वेलफेयर सोसायटी से उर्मिला तोमर, अनंत तारे, प्रीति छाबड़ा, हस्ती सांखला, नरेन्द्र त्रिवेदी, विक्रमसिंह, अर्पित सेन, हिमांशु पाण्डेय, डॉ. निशा शर्मा, अनुज बालियान, राजकुमार अग्रवाल, अंजना पटेल, दशपुर जागृति संगठन कन्हैयालाल सोनगरा, सत्येन्द्रसिंह सोम, जयंत भावसार, राजाराम तंवर, बंशीलाल टांक, सम्यक डायमण्ड कॉलोनी मंदसौर से आये जगदीश सोनी, रामचन्द्र मालवीय, वासुदेव चौहान, गौरव शर्मा, आयुषी पंवार, विदित मालवीय, महेश मालवीय, सतीश मालवीय (कॉलोनाईजर), सोहन मालवीय, गणपत तेनीवार, गोविन्दराम मालवीय, राकेश डांगी, ए.पी. शर्मा, गोपाल राठौर, अलकाबाई राठौर, विजन एकेडमी मंदसौर से सुनीर सर दिल्ली वाले, दुर्गेश चंदेल, ब्रजेश माट, पीजी कॉलेज स्टॉफ डॉ. जे.एन. दुबे, डॉ. आर.के. व्यास, डॉ. टी.के. झाला, डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. ललिता लोधा, रविना भांभी, जान्वी जैन, प्रखर दुबे, दिव्यांशु नलवाया, अर्पित परमार, श्रीकांत पाण्डेय, प्राची सोनी, सुधांशु भावसार, राज लिलोरिया, नमन जैन, कृष्णपाल बारेट, देवांश मालवी, सुनील कंदारा, सुमित नेक्श, राहुल शर्मा, धीरज प्रजापत, खुशबु परिहार, आयुषी राणा, नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन सोश्यल गुप के ललित जैन, पंकज जैन, संतोष जैन, रमेश जैन, दिलीप जैन, अशोक जैन चयन, निलेश जैन, अनिल जैन, सौरभ जैन, वर्धमान स्थानक श्रावक संघ नईआबादी के अरविंद कुमार जैन, महावीर कच्छारा जैन, बसंत जैन, नरेन्द्र मेहता, महावीर इंटरनेशनल के भागचंद खण्डेलवाल, राजेश गर्ग, विकास गोदावत, सुजानमल जैन, आदिश जैन, योमेश जैन, निलेश जैन, अरविंद कुदार, अरविंद जैन, अनिल खाबिया, ग्राम धमनार से डॉ. सोहनलाल धाकड़, विकास धाकड़, दुर्गालाल बंगरा, मोहित धाकड़, शिवनारायण चौहान, आक्या गांव से प्रियंका खारोल, कृष्णा प्रजापत, रामभरोसे माली, रामनारायण माली, मोहनलाल माली, अमलावद गांव से बंटी पुरोहित, महिपालसिंह, कैलाश कुमावत, रमेश धनगर, पवन शर्मा, दशरथ कुमावत, रमेश लोहार, भरत पाटीदार, समाजसेवी अजीत कुमार नाहर, मनीष भावसार, रमेश सोनी, बालकृष्ण पोरवाल, संजय गुप्ता गब्बु, रामगोपाल चौहान, मनोज जैसवार, हेमंत जैसवार, महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, प्रमीला नाहर, शैली पोरवाल, अनिता भदोरिया, दीपाली पोरवाल, गीताली पोरवाल, रश्मि फरक्या, ज्योति खचनारिया, मुमताज बी, कांग्रेसजन राघवेन्द्रसिंह तोमर, विकास दशोरा, तरूण खिची, दिलीप देवड़ा, राजनारायण लाड़,सुरेश खचनारिया, राजेश फरक्या, संजय नाहर, मनोहर नाहटा, योगेश जोशी, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन, मिथुन कटारिया, अशोक राव, शिवशंकर सौलकी, अकरम खान, राकेश सेन, योगेन्द्र गौड, राजा वर्मा, गोपाल बंजारा, दिव्यांश सौलंकी, राकेश जैन पिंटू, महेश गुप्ता, गोपाल बंजारा, ओमप्रकाश सूर्यवंशी मांडवी, रूपेश फरक्या, कृतिश नाहर, चेनसिंह सिसौदिया, गणपत कुमावत, कचरमल जटिया, सादिक गौरी, अजय सोनी, ऋषिराज लाड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक पहुंचे ।