पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 11अप्रैल !’अभीतक ‘ बीजेपी सरकार द्वारा रसोई गैस और पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बृद्धि को लेकर जिले के कांग्रेस संगठन ने सरकार के खिलाफ शुक्रवार को यहां अनोखा विरोध प्रदर्शन किया!
कांग्रेस के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के व्यस्तम गाँधी चौराहे पर परम्परागत मिट्टी के चूल्हे पर रोटी बनाकर मॅहगाई का विरोध किया!पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह ने इस मोके पर कहा कि रसोई गैस और पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोंगो को अपना घर चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल कर जनता को गुमराह करते आये हैं।
यादवेंद्र ने याद दिलाया कि मॅहगाई कम करने का झांसा देकर वह सत्ता में आये और अपने वादों के उलट रोजमर्रा की तमाम वस्तुओं की कीमतों में इजाफा किया जिससे गरीब मजदूर, और किसानों और मध्यम वर्ग को अपनी गुजर बसर करने में दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं,!चूल्हे पर बनी उन रोटियों को बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में बाँटकर खाया! .