आनंद ताम्रकार
बालाघाट १९ अप्रैल ;अभी तक ; समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के पश्चात जिले में जांच और कार्यवाही का सिलसिला जारी है जहां एक तरफ ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा खरीदी केंद्रों की जांच कर सार्टेज पाये जाने पर संलिप्तता के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई वहीं कलेक्टर श्री मृणाल मीणा ने कस्टम मिलिंग करने के लिये अनुबंध करने वाले 122 राइस मिलर्स की जांच के निर्देश दिये थे जिसके अंतर्गत 3 विभागों का संयुक्त जांच दल बनाकर मिलों में जांच कर रहा है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक 59 राइस मिलों की जांच कर चावल एवं धान का सार्टेज पाये जाने पर एक्शन लेते हुए पेनाल्टी लगाई है।
नागरिक आपूर्ति निगम, जिला खादय आपूर्ति विभाग एवं मंडी बोर्ड इन तीनों विभागों का संयुक्त जांच दल बनाकर जांच बनाया गया। जिसमें मिलों में पहुंचकर स्टाक का सत्यापन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच केन्द्रीत की थी। अब तक की गई जांच में 93 राइस मिलों में गंभीर गड़बड़ियां पाई गई है जिसमें चावल एवं धान की मात्रा दस्तावेजों के मान से कम पाई गई। इन विसंगतियों के चलते 59 राइस मिलर्स पर 9 लाख 55 हजार रुपये बतौर पेनाल्टी लगाई है। जांच के दौरान 29 राइस मिलों में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।
आर के ठाकुर जिला खादय आपूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया की कलेक्टर महोदय के निर्देश पर 3 विभागों का जांच दल बनाकर 122 राइस मिलों की जांच किये जाने पर 93 मिलों में अनियमितता पाई गई हैं जिसके आधार पर 59 राइस मिलों पर पेनाल्टी लगाई गई तथा शेष राइस मिलों पर कार्यवाही प्रचलन में है।