More
    Homeप्रदेशराजाडेरा केकडेवाडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना सामना

    राजाडेरा केकडेवाडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना सामना

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट ९ फरवरी ;अभी तक ; जिले के हट्टा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा केकडेवाडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना सामना हुआ।

                             शनिवार को तड़के हुई इस घटना की पुष्टि करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएल बंजारे ने अवगत कराया की नक्सली उन्मूलन में लगी स्पेशल टास्क फोर्स एसटीजी की टीम जब जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी इसी दौरान लाल सलाम के नारे लगाते हुये 18 से 20 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
    आत्मरक्षा के लिये एसटीजी टीम के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले।

    घटनास्थल पर जब कोई हलचल होते दिखाई नहीं दी तब सर्चिंग किये जाने पर जवानों को एक ग्रेनेड लांचर, 1 मैगजीन तथा 7 जिंदा कारतूस खाने पीने की खादय सामग्री चावल शक्कर सोयाबीन की बडी तेल चाय पत्ती जैसी वस्तुएं बरामद की गई ।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बजारें के अनुसार एसटीजी टीम के द्वारा 90 राउंड फायर किये गये इस घटना के बाद प्रभारी रामपदम शर्मा के द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर बीएनएस एवं विधिविरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है तथा अग्रिम विवेचना की जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img