महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ मई ;अभी तक ; नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा खानपुरा राजीव कॉलोनी क्षेत्र वार्ड क्र. 31 में वर्षा एवं गंदे पानी की निकासी के लिये नाला निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा कल रविवार को नाले के निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजीव कॉलोनी व खानपुरा क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए। लगभग 48 लाख रू. की लागत से बनने वाले इस नाले का भूमिपूजन लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री विनोद डगवार, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी समाजसेवी श्री विजय सुराना, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती माया नीलमचंद भावसार, नपा लोकनिर्माण समिति सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, पूर्व पार्षद राकेश भावसार, भाजपा बुथ अध्यक्ष भरत वर्मा के द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर व श्रीफल बदारकर किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन इन सभी अतिथियों का क्षेत्र के नागरिकों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों ने सांसद श्री सुधीर गुप्ता को उनके जन्मदिवस की एक दिन पूर्व (एडवांस) बधाई दी तथा उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया।
लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार व प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने कभी धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना का लाभ हिन्दू मुस्लिम सभी को दिया। आज गरीब व्यक्ति पक्के मकान में रह रहा है। उसे इलाज के खर्च की चिंता नहीं है यह सब मोदीजी की सरकार में संभव हुआ है। केन्द्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास के भाव को लेकर काम कर रही है।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सीमापार के आतंकवाद को मोदीजी की सरकार ने मुहतोड़ जवाब दिया है और 26 पर्यटकों की हत्या के बाद ऑपरेशन सिन्दूर के अंतर्गत आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने का कार्य किया है मैं इसके लिये मोदी सरकार व सेना दोनों को बधाई देता हूॅ। आपने इस मौके पर नगर विकास पर चर्चा में कहा कि भाजपा की नपा परिषद जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। इसके लिये पुरी परिषद बधाई की पात्र है।
पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर नगर के विकास के लिये भाजपा की नपा परिषदों व प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कांग्रेस भी लगातार 19-20 वर्ष नपा में लगातार काबिज रही। 10 वर्ष प्रदेश में सरकार रही लेकिन उसने मंदसौर नगर के लिये कोई काम नहीं किया। मंदसौर नगर पालिका ने गत वर्ष दो बड़े पम्प हाउस बनाये जिसके कारण शनि विहार व खानपुरा के निचले क्षेत्र में जलभराव की जो समस्या थी उसका समाधान हुआ।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद माया भावसार लगातार दो वर्ष से प्रयासरत थी कि यहां नाला बने आज उनकी यह मांग पूर्ण होने जा रही है। अब राजीव कॉलोनी में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम में सीएमओ सुधीरकुमारसिंह, पार्षद भावना जयप्रकाश पमनानी, आशीष गौड़, बब्बन युसुफ गौरी, नरेन्द्र बंधवार, राजेश सोनी ऐरावाला, सुनीता भावसार, समाजसेवी राजाराम तंवर, इकबाल भाई बैली, नईम रहमानी, दिलीप ग्वाला राजू, पोरवाल, वंदना भावसार, सादिक हुसैन गामा, मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्र जटिया, राजेश वोहरा, नरेन्द्र पंवार, राजेश बड़ोलिया, सैलानी बाबा, गोलू सांखला, इरफान नीलगर, मोईन भाई, शेखर भाई, जाहिद पठान, दिनेश शर्मा, नपा उपयंत्री शाहिद मिर्जा, समयपाल पंकज साकी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार ने किया तथा आभार विपिन भादविया ने माना।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद माया भावसार लगातार दो वर्ष से प्रयासरत थी कि यहां नाला बने आज उनकी यह मांग पूर्ण होने जा रही है। अब राजीव कॉलोनी में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम में सीएमओ सुधीरकुमारसिंह, पार्षद भावना जयप्रकाश पमनानी, आशीष गौड़, बब्बन युसुफ गौरी, नरेन्द्र बंधवार, राजेश सोनी ऐरावाला, सुनीता भावसार, समाजसेवी राजाराम तंवर, इकबाल भाई बैली, नईम रहमानी, दिलीप ग्वाला राजू, पोरवाल, वंदना भावसार, सादिक हुसैन गामा, मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्र जटिया, राजेश वोहरा, नरेन्द्र पंवार, राजेश बड़ोलिया, सैलानी बाबा, गोलू सांखला, इरफान नीलगर, मोईन भाई, शेखर भाई, जाहिद पठान, दिनेश शर्मा, नपा उपयंत्री शाहिद मिर्जा, समयपाल पंकज साकी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि राकेश भावसार ने किया तथा आभार विपिन भादविया ने माना।