More
    Homeप्रदेशराज्यसभा सांसद निधि से इंदिरा नगर व शंखेश्वर नगर में सीसी रोड़...

    राज्यसभा सांसद निधि से इंदिरा नगर व शंखेश्वर नगर में सीसी रोड़ बनेंगे,

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ६ जुलाई ;अभी तक ;   डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर नपा परिषद के द्वारा रविवार को वार्ड नं. 4 इंदिरा नगर रोड़ नं. 1 एवं वार्ड नं. 5 स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ नगर में सीसी रोड़ निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड नं. 4 की इंदिरा नगर रोड़ नं. 1 के सीसी रोड़ निर्माण के लिये  राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने 13 लाख रू. की राशि दी है। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 33 लाख रू. की लागत आयेगी शेष 18 लाख् रू. की राशि नपा परिषद वहन करेगी। इसी प्रकार वार्ड नं. 5 के शंखेश्वर पार्श्वनाथ नगर में सीसी रोड़ निर्माण के लिये राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने 12.50 लाख रू. की राशि दी है। इस प्रकार दोनेां निर्माण कार्यों पर नगरपालिका राज्यसभा निधि सहित लगभग 45 लाख रू. की राशि खर्च करने जा रही है। इसमें 25.50 लाख रू. की राज्यसभा निधि भी शामिल है। कल रविवार को इन दोनों निर्माण कार्यों का भूमिपूजन राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, क्षेत्रीय पार्षदगण सत्यनारायण भांभी, आशीष गौड़ एड. के द्वारा किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, जिला रेडक्रास सोसायटी के चैयरमेन प्रीतेश चावला, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, सभापतिगण रमेश ग्वाला, निलेश जैन, कौशल्या बंधवार, दीपमाला मकवाना, भाजपा मण्डल महामंत्री केशरीमल जटिया, अमन फरक्या, पूर्व नपा सभापति कैलाश, पार्षदगण सुनीता भावसार, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, नंदलाल गुजरिया, महिला नेत्री पूजा ठाकुर, क्षेत्रीय नागरिकगण विनोद साल्वी एड., उमा सैनी, नरेन्द्र गर्ग, रविन्द्र शर्मा, राजू टिप्पण, विद्या कड़ोतिया, दिलीप पंवार, कैलाश सौलंकी आदि कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।
    राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने इस अवसर पर दोनों वार्डों मंे नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसी रोड़ की क्षेत्र के नागरिकों को लम्बे समय से प्रतिक्षा थी। आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर दोनों निर्माण कार्यों का श्री गणेश होने जा रहा है दोनों स्थानों पर सीसी रोड़ अच्छी बने इसके लिये आम जनता भी सहयोग करे। निर्माण कार्य पर निगरानी रखे तथा सीसी रोड़ निर्माण के दौरान यातायात प्रतिबंधित रखेंगे तो वे रोड़ लम्बे समय तक बनी रहने वाली बनेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।
    नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका मंदसौर नगर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जहां भी आवश्यकता है वहां राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने राज्यसभा निधि दी है। नगर में जहां भी आवश्यकता और होगी वहां हमें उनका सहयोग मिलेगा। मंदसौर नगर में आगामी समय में और भी विकास के काम होंगे।
    भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत ने कहा कि भाजपा आपके सुख दुख में साथ खड़े रहने वाली पार्टी है नगर में जहां भी विकास हुआ है भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं नपा परिषद ने ही किया है कार्यक्रमों के अंत में आभार क्षेत्रीय पार्षदगण आशीष गौड़ व सत्यनारायण भांभी ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img