महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ मई ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर का पदग्रहण समारोह राजेन्द्र परिणय रिसोर्ट में रविवार की शाम को आयोजित किया गया। इस पदग्रहण समाोह में वर्ष 2025-26 के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा व सचिव श्री अशोक कर्नावट ने पदभार ग्रहण करते हुए आगामी समय में ग्रुप की सेवा गतिविधियों में नये आयाम जोड़ने कासंकल्प व्यक्त किया। पदग्रहण समारोह में उपाध्यक्ष पद पर पवन जैन एचएम, सहसचिव सुनील पामेचा, कोषाध्यक्ष गौरव सुराना व प्रवक्ता रमेश जैन ने भी शपथ ली। कार्यक्रम में संचालक मण्डल के सदस्य के रूप में सुशील तरवेचा, कुशल नाहर, कमलेश मारू, संजय जैन विक्रम, अनिल डांगी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, नवीन खिंदावत, सुभाष भण्डारी, प्रदीप जैन, अनिल नाहर, अभिषेक खमेसरा, संदीप बाफना, मुकेश विनायका, अमिषी अंकित कीमती, पूजा गांधी ने भी पदभार ग्रहण किया। इन सभी को शपथ अधिकारी राहुल चपरोत (चैयरमेन एम.पी. रिजन) ने शपथ दिलाई तथा नवमनोनीत पदाधिकारियों को उनके दायित्व का बोध भी कराया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरशन के श्री अभिषेक सेठिया, श्री हेमन्त जैन, श्री जयंतिलाल फांफरिया, मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जैन दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष श्री सुनील बम, विशेष अतिथि के रूप में म.प्र. रिजन इलेक्ट वन चैयरमेन श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया, सचिव श्री अश्विन मेहता, म.प्र. रिजन के उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा (पत्रकार), श्री शरद जैन, सहसचिव श्री संजय कोठारी, श्री विजय बरड़िया, कोषाध्यक्ष श्री अमित कोठारी, निवृत्तमान अध्यक्ष श्री संजय दोषी, सचिव राजेश सिंघवी, सत्र 2025-26 के संरक्षक अशोक खिंदावत, संयोजक श्री संजय लोढ़ा भी मंचासीन थे। इन सभी के द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप की सेवा गतिविधियां मंदसौर जिले में सदैव ही अन्य ग्रुपों व समाजसेवियों के लिये प्रेरणादायी रही है। जैन सोश्यल ग्रुप पूरे वर्ष भर सेवा गतिविधियों में लगा रही रहता है। जैन सोश्यल गु्रप ने जिस अपनत्व व एकजूटता से कार्य किया जाता है वह हम सभी को पेरणा देता है। हम भी उसी अपनत्व व एकजूटता से समाज की सेवा करे। ग्रुप में आगामी समय में पौधारोपण की जो योजना बनाई है नपा परिषद भी उसमें सहयोग कर सकती है। आप नपाध्यक्ष को पौधरोपण योजना से जोड़े, नपा अवश्य ही इस दिशा में आपका सहयोग करेगी।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये नगरपालिका जैन सोश्यल ग्रुप व नगर की अन्य जो भी संस्थाये है उनके साथ मिलकर आगामी समय में उद्यानों के रखरखाव व पौधरोपण की व्यापक योजना बनाने पर विचार कर रही है। जो भी संस्थायें उद्यानों के रखरखाव के लिये आगे आयेगी नपा उन्हें उद्यानों के रखरखाव एवं पौधरोपण की जिम्मेदारी देगी।
जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन की मंगल यात्रा पत्रिका के सम्पादक श्री अभिषेक सेठिया ने कहा कि आज जैन सोश्यल ग्रुप मेन ने इतना भव्य पदग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया है उसके लिये में शुभकामनाएं देता हूॅ।
म.प्र. रिजन के सचिव श्री अश्विन मेहता ने कहा कि मंदसौर का जैन सोश्यल ग्रुप सदैव ही सेवा गतिविधियों में अग्रणी रहा है मैं अपेक्षा करूंगा कि इस वर्ष भी सेवा गतिविधियों में ग्रुप नये कीर्तिमान रचे। कार्यक्रम में स्वागत गीत श्रीमती नेहा भण्डारी व श्रीमती सुरभि भण्डारी ने प्रद्यस्तुत किया। कार्यक्रम में म.प्र. रिजन के उपाध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा व उनकी धर्मपत्नी सुषमा लोढ़ा की शादी की 25वीं सालगिरह भी मनाई गई।
स्वागत उद्बोधन देते हुए निवृत्तमान अध्यक्ष श्री संजय दोशी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के एकवर्षीय कार्यकाल के दौरान मुझे ग्रुप के सभी वरिष्ठ सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों व पदाधिकारियों, संचालक मण्डल का पुरा पुरा सहयोग मिला। मैं नवीन पदाधिकारियों व संचालक मण्डल को आश्वस्त करता हूॅ कि हम सभी आगामी समय में ग्रुप की जो भी सेवा गतिविधियां होगी उसमे ंपूरा सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस दौरान उन्होनंे वर्ष भर की सेवा गतिविधियों का पूरा ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
ग्रुप के नवीन अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा ने कहा कि ग्रुप के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूरे कर्तव्य भाव से निर्वहन करूंगा तथा वर्षभर से अधिक से अधिक मानव सेवा की गतिविधिया करके ग्रुप का नाम गौरवान्वित करने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी श्री चपरोद ने 8 नये दम्पत्ति सदस्यों को भी ग्रुप की सदस्यता दिलाई नये सदस्यों को सभी ने शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों का स्वागत नवीन अध्यक्ष कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, निवृत्तमान अध्यक्ष संजय दोषी, सचिव राजेश सिंघवी, ग्रुप के पूर्व अध्यक्षगण सर्वश्री नरेन्द्र मेहता, कनक पंचोली, दिनेश जैन सीए, संजय लोढ़ा, राकेश जैन एमपी एग्रो, शरद गांधी, विजय दुग्गड़, मुकेश खमेसरा, कमल विनायका, सुरेन्द्र रांका, मंगेश भाचावत, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, यशपाल बाफना, कपिल भण्डारी, उज्जवल मेहता, अशोक मारू, दीपक सकलेचा, अजीत बण्डी, अजय पोरवाल नवकार, संजय जैन श्वेता, म नोहर सोनगरा आदि ने किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिगणों को ग्रुप के द्वारा मोमेंटो भी भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमिषी अंकित कीमती एवं मयंक शरद गांधी ने किया। आभार उपाध्यक्ष पवन जैन एचएम ने माना।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे- कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने पहुंचकर सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी। समयाभाव के कारण उन्होनंे पदग्रहण कार्यक्रम के पूर्व ही पहुंचकर सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप के जो भी पदाधिकारीगण आज शपथ लेने जा रहे है उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूॅ। सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करे। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुराना, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल कियावत, कुंकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पटवा, नपा सभापति निलेशजैन सहित कई जैन सोश्यल ग्रुपों के पदाधिकारीगणों व सदस्यों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर नवीन अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, उपाध्यक्ष पवन जैन एचएम, सहसचिव सुनील पामेचा, प्रवक्ता रमेश जैन को माला पहनाकर एवं बुके भेंटकर शुभकामनाएं दी।