एस पी वर्मा
सिंगरौली ७ फरवरी ;अभीतक ; वर्ड कराते फेडरेशन (डब्ल्यूकेएफ) एवं कराते इंडिया आर्गनाइजेशन की एकमात्र प्रदेश इकाई मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा 9 फरवरी 2025 को इंदौर में आयोजित एक दिवसीय अधिकृत राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु जिले का 12 सदस्यीय दल रवाना हो गया है।
सिंगरौली डिक्सट्रिक्ट कराते एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुग्रीव वर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर आगामी दिनों में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। आगे बताया गया है कि महिलाओं व पुरुष वर्ग की इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत कता (पैतरेबाजी), टीम कता एवं विभिन्न वजन की व्यक्तिगत कुमिते (फाइट)
स्पर्धाएं सम्पन्न कराई जाएंगी। दी गई जानकारी के तहत जिला कराते एसोसिएशन के सचिव अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में रवाना होने वाले दल में आकांक्षा सेन, शांति विश्वकर्मा, सुमन गुप्ता, आकेस वर्मा, रवि चौरसिया, संजय शाह, मो. श्वाले खान, सिण्टू साकेत,धीरेन्द्र सेन, मानस शुक्ला का चयन किया गया है। जबकि प्रतियोगिता को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जिला कराते के राष्ट्रीय निर्णायक भोला प्रसाद वर्मा एवं अजय बसोर अपनी तकनीकि सेवाएं प्रदान करेंगे। खिलाड़ियों की स्वर्णिम सफलता हेतु जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष- शिवेंद्र बहादुर सिंह(ददोली सिंह), उपाध्यक्ष -संतोष वर्मा, परमानंद चौरसिया, अर्जुन गुप्ता, कोषाध्यक्ष- कमलेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य- रियाज खान, बी.के. सिंह, सरोज सोनी, अमित तिवारी, सुषमा वैश्य, धर्मेन्द्र जायसवाल , नीता यादव,वनवारी सेन, रंजीत झा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।