महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ फरवरी ;अभी तक ; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि युवा उत्सव 2024 -25 के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं “युवान” का आयोजन दिनांक 3, 4 व 5 फरवरी को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के विद्यार्थियों ने चार विधाओं समूह गान (पाश्चात्य), एकल गान( पाश्चात्य), एकल गान (सुगम) तथा एकल वादन (नानपरकुशन) में सहभागिता कर स्थान प्राप्त किया। विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर समूह गान (पाश्चात्य) में राधिका बैरागी, यतेंद्र भाटी, अभिनव चौहान, गीतांश जैन, कृष्णकांत जैन व रीतिका शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा एकल गान (सुगम) में यतेंद्र भाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं मंदसौर जिले को गौरवान्वित किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे एस. दुबे ने विद्यार्थियों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर स्थान बनाना निश्चित रूप से महाविद्यालय की उपलब्धि है । प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं युवा उत्सव की समिति को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल की कामना की।