महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ फरवरी ;अभी तक ; 04 से 10 फरवरी, 2025 तक मध्यप्रदेश, इंदौर के यशवंत क्लब में 91वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत मोहम्मद हुसैन खान ने अपनी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार पुरूष वर्ग में कांस्य पदक जीतकर न केवल रतलाम मंडल बल्कि पश्चिम रेलवे के साथ ही भारतीय रेलवे का गौरव भी बढ़ाया है।
मोहम्मद हुसैन खान के इस इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने उन्हें सम्मानित कर भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान सचिव रतलाम मंडल खेलकूद खंघ एवं वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण परिचालन) श्री महेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
मोहम्मद हुसैन खान की इस उपलब्धि पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अशफाक अहमद सहित मंडल के शाखा अधिकारियों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।