महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जून ;अभी तक ; शासकीय प्राथमिक विद्यालय रीछा बच्चा के तत्वावधान में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ संकल्प के साथ 11 पौधे इमली और 11 पौधे नीम के सड़क के दोनों साइड रोपे गये।
पौधारोपण में शिक्षकगण श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री नागेश्वर चंदेल, श्री इन्द्रेशकुमार शर्मा गणमान्य नागरिकों में सर्वश्री डॉ. गोविन्द घोड़ावल, श्री जितेन्द्र सेन, श्री मयंक पाटीदार, श्री गोपाल, श्री महेन्द्र, कमलकिशोर, आशुतोष लालाराम पाटीदार, राधेश्याम ने पौधे लगाकर वृक्ष बनाने का सकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य मार्ग से गांव तक के दो कि.मी. सड़क के दोनों और विगत वर्ष में लगाये गये पौधों में 70 नीम वृक्ष बनने की ओर लहराते हुए हमें प्रेरित कर रहे है। शिक्षक नंदकिशोर पाटीदार विगत 22-23 वर्षों से सैकड़ों नीम के पौधे लगा चुके है। उनमें अनेक पेड़ आज छाया और फल देकर हमें शकुन और आनन्द की अनुभूति करवा रहे हे।
पौधारोपण में शिक्षकगण श्री नंदकिशोर पाटीदार, श्री नागेश्वर चंदेल, श्री इन्द्रेशकुमार शर्मा गणमान्य नागरिकों में सर्वश्री डॉ. गोविन्द घोड़ावल, श्री जितेन्द्र सेन, श्री मयंक पाटीदार, श्री गोपाल, श्री महेन्द्र, कमलकिशोर, आशुतोष लालाराम पाटीदार, राधेश्याम ने पौधे लगाकर वृक्ष बनाने का सकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्य मार्ग से गांव तक के दो कि.मी. सड़क के दोनों और विगत वर्ष में लगाये गये पौधों में 70 नीम वृक्ष बनने की ओर लहराते हुए हमें प्रेरित कर रहे है। शिक्षक नंदकिशोर पाटीदार विगत 22-23 वर्षों से सैकड़ों नीम के पौधे लगा चुके है। उनमें अनेक पेड़ आज छाया और फल देकर हमें शकुन और आनन्द की अनुभूति करवा रहे हे।