अरुण त्रिपाठी
रतलाम,07 फरवरी ;अभी तक ; पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राजेश कुंभकार की धर्मपत्नी रूपाली जिनिवाल (कुंभकार) को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित किया है |
उनके चयन पर माता-पिता रामेश्वर झीनीवाल, शकुंतला झीनीवाल एवं सास-ससुर रामचरण कुंभकार, रामकन्या कुंभकार सहित समाजबंधुओं ने हर्ष जताते हुए बधाई दी। रूपाली जिनिवाल ने यह उपलब्धि संयुक्त परिवार में रहते हुए एक पुत्र की माता के रूप में हासिल की है।