दीपक शर्मा
पन्ना १३ फरवरी ;अभी तक ; मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना पहुंचे। उन्होंने पन्ना से भाजपा सरकार को जम कर घेरते हुए कहा कि पन्ना जेके सीमेंट फैक्ट्री हादसा और सौरभ शर्मा मामले पर मुख्यमंत्री क्यों चुप है?ओर क्यों सीएम जांच को जनता के सामने नहीं लाना चाहते।क्या जनता का वोट केवल विधायक, सांसद ओर सीएम बनने के लिए होता हे जनता की सुविधाओं के लिए नहीं?नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओर खजुराहो सांसद व्हीडी शर्मा को भी जमकर घेरा ओर कहा कि उनके क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर चल रहा हे,पलायन हो रहा हे क्या उन्हें मालूम नहीं?जेके सेम प्लांट में इतना बड़ा हादसा हो गया उसको क्यों दबाया जा रहा हे इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।वहीं बीडी शर्मा भोपाल में तो मिठाइयां खूब बांटते हे लेकिन क्षेत्रीय जनता को कब बांटेंगे..?
नेता प्रतिपक्ष ने पन्ना के स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि प्रयागराज के कुंभ में व्यवस्थाएं ठीक नहीं चल रही हे।लोग परेशान हो रहे हे।भाजपा हिन्दुओं के वोट तो ले लेती हे लेकिन उन्हें सुविधाएं मुहैया नहीं करा रही। सिंघार कुंभ कब नहाने जायेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां भी गंगा जल आता हे…ओर ये मेरी आस्था का विषय हे जरूर वहां जाना चाहेगे।
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके परिवार पर ईओडब्ल्यू द्वारा जमीन घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हें फसाया जा रहा हे यह एक पुराना मामला हे। जिस पर सरकार ने ईओडब्ल्यू को लगाया हे।विधानसभा ओर लोक सभा सत्र आधा अधूरा चलने के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा ओर लोकसभा सत्र आधा अधूरा चलाती हे वह कांग्रेस के सवालों से बचना चाहती हे।वह मंत्री बनने के लिए विधानसभा चलना चाहते हे।
श्री सिंघार ने आगे कहा कि भाजपा लोकतंत्र की बात करती हे लेकिन वही लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हे।पन्ना के एक पीसीओ संजय सिंह परिहार को लंबे समय से जिला पंचायत में परियोजना अधिकारी बना कर बैठाए जाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पन्ना में अधिकारी निरंकुश हो गए हे।इस विषय को वह जरूर देखेंगे।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पन्ना में कांग्रेसियों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। इस बीच उनके साथ पूर्व मंत्री राजा पटेरिया,पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे सहित कई वरिष्ठ ओर कनिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।